विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
विंध्य कारीडोर योजना को सफल बनाने के लिए सोमवार के सुबह 10:00 बजे से सायं काल 4:00 बजे तक भारतीय स्टेट बैंक चौराहे पर स्थित प्रशासनिक भवन में सिटी मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह तहसीलदार सदर ओम प्रकाश पांडे ने सोमवार की सुबह 10:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक प्रशासनिक भवन में बैठे रहे एव मां विंध्यवासिनी मंदिर 50 फीट प्रस्तावित परिक्रमा पथ हेतु 60 भूस्वामी जो योजना में आ रहे हैं उनके लिए रविवार एवं सोमवार को सहमति पत्र देने के लिए निर्धारित किया गया था जिसमें 13 भवन स्वामी प्रशासनिक भवन पहुंचे जिसमें लोगो ने मुआवजा राशि के लिए असहमति जता कर सहमति पत्र दिया एवं सहमति पत्र पर असंतुष्ट लिखकर जिला प्रशासन को दे दिया । 10 भवन स्वामी ने दुकान की मांग के साथ साथ मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की । इस प्रकार मां विंध्यवासिनी मंदिर परिक्रमा पथ बनाने के लिए जिला प्रशासन ने हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन भवन स्वामियों ने कहा कि जब तक लिखित कोई आदेश नहीं मिलेगा तब तक हम लोग कोई बात नहीं करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा जबकि कई भवन स्वामी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने को तैयार नही है ।
जबकि इस योजना के अंतर्गत 92 भवन के कुल 60 भूस्वामी जद में आ रहे हैं 2 दिन बीत जाने के बाद भी सिर्फ 14 लोगों ने ही अपना सहमति पत्र दिया है शेष लोगों को मंगलवार तक सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक समय दिया गया है। इस मौके पर भवन स्वामियों में पंडित शिव राम मिश्रा, भानु पाठक, उद्धव नारायण मिश्र, राजेश मिश्रा, राज शुक्ला, राजस्व विभाग से तहसीलदार सदर ओम प्रकाश पांडे, मंगला प्रसाद द्विवेदी लेखपाल, ओम प्रकाश लेखपाल, अरुण तिवारी लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे।
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रस्तावित परिक्रमा पथ बनाने हेतु 92 भवन के कुल 60 भूस्वामी जद में आ रहे हैं उनके लिए एक सहमति पत्र लिया जा रहा है जो सरकार के पास रिपोर्ट भेजी जाएंगी एवं जो भी आदेश निर्देश आएगा उसका पालन किया जाएगा लेकिन मूल्य मुआवजा राशि के लिए नगर पालिका एवं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मानक तय किया जा गया है जो मुआवजा राशि है, उससे भवन मालिक संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com