विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल कलेक्ट््रेट सी जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल कलेक्ट््रेट सभागार में ही आगामी 19 जनवरी 2020 से प्रारम्भ होने वाली पल्स पोलियो की तैयारी की समीक्ष की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 19 जनवरी को बूथ पर ही अधिक से अधिक बच्चों को कवर किया जाये इसके लिये सभी अध्यापक, आंगनवाडी कार्यकत्री, आशा और ए0एन.0एम तथा ग्राम प्रधान अपने स्तर से प्रयास करें कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को लेकर अभिभावक बूथ पर अवश्य जायें। कहा कि कोई भी बच्चा छूटने न पाये इसके लिये ईठ भट्ठा पर भी टीम जाये तथा विशेष् तौर पर मलिन बस्तियों में जाकर पोलियो की खुराक दी जाये। इस अवसर पर बताया कि जनपद में पोलियो की खुराक पिलाने के लिये जनपद में कुल 1862 बूथ बनाये गये जिनके निगरानी के लिये सुपरवाइजरों की भी ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अलावा दिनांक 19 जनवरी को बूथ कवरेज के बाद ठूटे बच्चों को दवा पिलाने के लिये प्रत्येक घर-घर जाकर टीम दवा पिलायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निंरजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी के अलावा सभी एम0ओ0आई0सी0 व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
थाना विन्ध्याचल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल अपने शीत कालीन भ्रमण के दौरान आज लगभग 01 बजकर 30 मिनटर पर थाना विन्ध्याचल पहुॅच कर थाना का मुवायना किया। इस अवसर पर थानों के परिसर को भ्रमण कर देखा, जहां पर सफाई व्यवव्था सन्तोषजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां पर पत्रावलियों के रख-रखव को देखा गया जहां पर पर सन्तोषजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अपराध रजिस्टर, जुआ व नशाखोरी रजिस्टर, थाना समाधान दिवस में लम्बित प्रकरण रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर, रजिस्टर नम्बर 09 व 09 सहित अन्य रजिस्टरों का मुवायना किया गया। थाना समाधान दिवस रजिस्टर में लम्ब्ति प्रकरणों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बंधित एसएचओ वेद प्रकाश राय को निर्द्रेशित किया कि सम्बंधित प्रकरण के लेखपाल को बुलाकर मामलों का निस्तारण कराय लिया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आजीआरएस, मा0 मुख्यमंत्री सन्दर्भ, सहित अन्य तरह से प्रापत प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि जुआ अड्डों पर छापा अभ्यिन चलाकर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के विरूद्ध भी अभ्यिन चलाकर कार्यवाही की जाये। इस दौरान एसएचओ वेद प्रकाश राय के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
डी0एम0 ने लोहदी कलां में चौपाल लगाकर सुनी समस्यायें
जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल अपने शीत कालीन भ्रमण के दौरान भ्रमण के दौरान थाना विन्ध्याचल के निरीक्षण के बाद सिटी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सभा लोहदी कलां में कराये गये विकास कार्यो के बारे में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू होकर जानकारी प्रापत की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों के समस्याओं को भी सुना गया तथा त्वरित निस्तारण के आदेश दिये गये। विकास खण्ड सिटी परिसर में आयोजित चौपाल में बताया गया गांव पूव्र से ही सम्पर्क मार्ग से जुडा है गांव में विद्यतीकरण कराया गया परन्तु कुछ ग्रामीणों के द्वारा उनके घरों में कनेक्शन न होने की जानकारी देने पर जिलाधिकारी ने ए0डी0ओ0 पंचाय को निर्देशित किया कि पूरे गांव में सम्बंधित जे0ई0 के साथ एक बार सर्वे करा लिया जाये जिनके घरों में कनेक्शन न हो और जिनके पास अभी भी शौचालय न हो उन्हेकं योजनाओं से आच्छादित किया जाये। ग्रामीणें द्वारा बतया गया कि 14 से 16 घंटे विद्युत आपूर्ति गांव में होती है। गांव 237 शौचालय पंचायत विभाग तथा 65 शौचालय एलओबी के द्वारा बनाया गया है। स्वच्छ पेयजल के लिये गांव में 65 हैण्डपम्प लगाये गये हैं जो वर्तमान में सभी चालू बताया गया। प्रधानमंत्री आवास योयजना से 40 लोगों को आच्छादित किया गया है तथा मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत 55 लोगां को चयन किया गया है। आंगनवाडी केन्द्र के क्षरा पोषाहार वितरण बताया गया। एनआर0एल0एम के 04 समूह गांव में गठित हैं, तथा वृद्धावस्था के 126, दिव्यांगजन पेंषन के 25 तथा विधवा पेंशन से 77 लोगों को आच्दादित किया गया है।ं जिलाधिकारी ने कहा कि वृद्धावस्था तथा विधवा पेंशन मे यह सुनिष्च्ति कर लिया जाये कि कोई व्यक्ति छूटने न पाये यदि कोई और पात्रहैं तो उसे लाभान्वित किया जायें। इसी प्रकार मनरेगा के तहत 05 कार्य, तथा राजरू वित्त एवं 14 वित्त आयोग से 05 कार्य गांव में कराये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि गांव में किसी का जाबकार्ड न बना हो और वह काम करना चाहता हैं तो उसका जाबकार्ड बनाकर काम दें। पात्र गृहस्थी में 536 तथा अन्त्योदय के 68 कार्ड बनाये गये हैंं। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि कोटेदार के द्वारा राशन दिया जा रहा हैं। उप जिलााधकारी सदर ने बताया कि गांव में 05 मुतक के आश्रितों का वरासत करा दिया गया हैं तथा प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा में 52 तथा आम आदमी बीमा योजना के तहत 106 लोगों को आच्छादित किया गया हैं। इस अवसर सभी विभागाध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयीं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्र, उप जिलाधिकरी गौरव श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक रिषि मुनी उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह के अलावा सभी अधिकारी उपस्थित रहें ।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com