जन सरोकार

डीएम ने सिटी ब्लाक के अघौली में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

विद्युत कनेक्शन व शौचालय के लिये सर्वे कराकर पात्रों को करायें आच्छादित
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बुधवार को विकास खण्ड सिटी के अन्तर्गत ग्रामसभा अधौली में अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर कराये गये विकास कार्यो कार्यो की समीक्षा की तथा ग्रामीणों से कराये गये कार्यो व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में रूबरू होकर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कुछ ग्रामीणों के द्वारा जानकारी देने पर कि उनके घर में विद्यत कनेक्शन तथा कुछ के द्वारा शौचालय न होने की बात करने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित सेक्रेटरी व विद्यत विभाग के जे0ई0 को निर्देशित किया ि कवे गांवों में एक-एक घर का सर्वे कर लें सर्वे के दौरान जो लाभार्थी किसी भी योजना के पात्र पाये जाये उन योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जाये। गांव में तीन हैंडपम्प खराब बताये जाने पर अतिशीध्र बनवाने का निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारी को दिया गया, बताया गया कि गांव में कुल 96 हैण्डपम्प लगाये गये हैं, जिनमें से तीन खराब पाया गया। परियोजना अधिकारी रिषिमुनी उपाध्याय ने बताया कि 3297 आबादी वाले ग्राम अघौली में 14 लाभार्थियों को प्रधान मंत्री आवास तथा 01 कुष्टरोगी लाभार्थी को मुख्यमंत्री आवास से लाभान्वित किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 123 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयन कर उन्हें लाभान्वित करने की कार्यवाही की जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत् शौचालयों की जानकारी करने पर बताया गया कि गांव में कुल 402 लोगों के घरों मे शौचालय योजनान्तर्गत बनाया गया है इसी प्रकार 769 लाभार्थियों को राशन कार्ड जिसमें 87 कार्ड अन्त्योदय के बनाये गये हैं। कोटेदार के द्वारा राशन देने की बात पूछने पर ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि राशन, मिट्टी का तेल आदि समय से मिल रहा है। विद्यतीकरा योजना से गां आच्छादित है 07 ट््रासंफार्मर लगाये गये हैं तथा 14 से 16 घंटे विद्यत आपूर्ति की जा रही है। वृद्धावस्था के 115, विध्वा 78 तथा दिव्यांगजन पेंशन के 37 लाभार्थियों को पेंशन दिया जा रहा है, जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान एक-एक लाभार्थी का नाम पढकर पेंशन मिलने की बारे में जानकारी प्रापत की गयी। गांव में 14 वां एवं राज्य वित्त आयोग व मनरेगा के तहत कार्य कराया जा रहा है जिसमें गांव में मनरेगा के तहत 208 लोगों को जाबकार्ड बनाया गया है। गांव सम्पर्क से जुडा है तथा गांव में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यिलय है, बच्चें से जानकारी की गयी बताया कि स्वेटर, ड््रेस, पाठ्यपुस्तक आदि का वितरण कर दिया गया है ग्रामीणों द्वारा व स्कूल में पढने वाले बच्चों के द्वारा बताया एम0डी0एम0 के तहत उन्हें मीनू के अनुसार खाना मिल रहा है। एनआरएलएम योजना के तहत गांव में कुल 28 समूह का गठन कर समूह की महिलाओं को योजना से आच्छादित किया गया है।
इस अवसर पर समूह की महिलाओं से जिलाधिकारी द्वारा समूह के द्वारा प्राप्त स्वरोजगार के बारे में जानकारी भी की गयी।   इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया गांव में जीवन ज्येति बीमा योजना तथा आम आदमी बीमा योजना से पात्र लोगों को आच्छादित किया गया है तथा मृतकोंपरान्त वरासत दर्ज करा दिया गया है । इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, व एनआरएलएम, सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!