खेत-खलियान और किसान

किसान दिवस में नहरों की सफाई व मरम्मत एवं धान क्रय केन्द्र का छाया रहा मुद्दा

० जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को निस्तारण के दिये निर्देश
० धान क्रय में जितना तौल है उतने का करें भुगतान तौल के बाद नहीं होगी कटौती
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निंरजन ने बुधवार को विकास भवन कार्यालय के सभागार में आयोजित किसान दिवस में उपस्थित होकर किसानों के समस्याओं को सुना तथा त्वरित निस्तारण के निदेश दिये। किसान दिवस में धान क्रय न होने, केन्द्रों पर बोरा न होना तथा किसानों के धान का भुगतान न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने प्रबन्धक पीसीएफ को निर्देशित किया कि प्रत्यके केन्द्रवार भुगतान की स्थिति, केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं के बारे में समस्त जानकारी के साथ 20 जनवरी को दोपहर एक बजे धान क्रय से सम्बंधित बैठक में उपस्थित होकर जानकारी दें। इस बैठक में किसान बन्धु के कुछ प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी द्वारा आमंत्रित किया।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिस किसान का धान नमी मापक के बाद जितने का तौल किया जायेगा उतने का ही भुगतान किया जायेगा किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाये। किसानों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि सहकारी समितियों पर उर्वरक नहीं है किसी समिति का खाद अन्यत्र भेज दिया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी से प्रत्येक समितिवार विवरण की मांग करते हुये सभी समितियों पर तत्काल खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में सदानन्द सिंह किसान, गोपाल दास गुप्ता, राम महाल सिंह पटेल, मो0 रशीद आदि लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों के नहरों के मरम्मत तथा सफाई की मांग करते हुये कहा कि नहरों के लीकेज को ठीक कराया जाये जिससे पानी टेल तक पहुॅच सके।  गोपाल दास गुप्ता ने रजौली धान क्रय केन्द्र पर तौल में गडबडी की शिकायत की।
पडरी विकास खंड में 05लिफ्ट कैनाल लो बोल्टैज होने के कारण न चलने की शिकायत किसानों के द्वारा किया गया। एक कृषक के द्वारा बताया गया कि जरगो नहर पर कलकलिया पुल को सुरक्षित रखने के लिये नहर वाले पुल के बगल के रोड को बनाने का मांग की। इसी प्रकार नहर हेड पर 200 मीटर पक्की रोड का निर्माण तथा माइनर पर के फाल के कटान की मरम्मत करने की मांग की गयी ।धान क्रे केन्द्रों पर धान के मूल्य का भुगतान की भी मांग की गयी। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकासस खण्डों से आये कृष्कों के द्वारा अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि जिस विभग से सम्बंधित शिकायतें आज आयी हैं अधिकारी अगले किसान दिवस के पूर्व किसी भी दशा में निस्तारण करा दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि  किसानों के समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जायेगा। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डा0 अशोक कुमार उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, अधिशासी अभ्यिन्ता विद्यत एके सिंह, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, एलडीएम, सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!