विमलेश अग्रहरि ,मीरजापुर:
गुरुवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय दक्षिणी परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवीय शाखा की ओर से सामाजिक समरसता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, डॉ. हेडगेवार व सदाशिव गोलवलकर ‘गुरुजी’ के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम में आरएसएस के विभाग सहकार्यवाह डॉ कुलदीप पांडेय जी ने कहा कि सहयोग से युवाओं को राष्ट्रवादी व संस्कृति के प्रति जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को एकजुट होने की जरूरत है। सामाजिक समरसता से ही समाज में एकजुटता लाई जा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ अनिल सिंह ने कहा कि सभी को संगठित होकर ही शक्तिशाली व स्वाभिमानी भारत के निर्माण का सपना पूरा हो सकता है।
विद्यार्थियों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य कर रहे जिला महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्रमुख ई•नीरज द्विवेदी ने युवाओं के जीवन शैली के बारे में चर्चा की और युवाओ को स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए, और कहाँ की सही दिशा में किया गया क्रांति ही संक्रांति है आज विचारो की क्रान्ति का युग है ।
बाल कार्य प्रमुख शुभम मित्र, शाखा कार्यवाह रवि त्रिगुन, नवनीत सिंह ,सुधांशू , गौरव ,आदित्य, डॉ आर एस मिश्रा, डॉ त्रिलोकी नाथ, डॉ किशोर,संख्नाथ,कुशाग्र ,शुभम दुबे समेत काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे और कार्यक्रम उपरान्त एक साथ भोजन किया।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com