० नगर के प्रत्येक वार्ड और मुहल्ले में चल रहा विकास कार्य
0 विकास भवन, कलेक्ट्रेट और शास्त्री पुल के पास होगा पिंक शौचालय का निर्माण
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के सभागार में पालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के चेयरमैन मनोज जायसवाल ने कहा कि नगर के चतुर्दिक विकास के लिए कृत संकल्पित हू और लगातार एक के बाद एक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। नगर पालिका क्षेत्र का कोई भी वार्ड अथवा मोहल्ला ऐसा नहीं है, जहां विकास का कार्य नगर पालिका की ओर से ना कराया जा रहा हो। नगर क्षेत्र में विकास कार्य के लिए नगर वासियों से भी उन्होंने अपील किया कि विकास कार्य में कोई दिक्कत ना आने दें।
बैठक में 14 वें वित्त आयोग से वित्तीय वर्ष 2019-20 की द्वितीय किस्त के अंतर्गत प्राप्त अनुदान राशि लगभग 6 करोड 79 लाख से जनता को प्रदान की जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के लिए विकास कार्यो को कराने हेतु सदन में उपस्थित समस्त सभासदों के द्वारा स्वीकृति सर्वसम्मति से दी गई।
इसके अलावा 14 वें वित्त आयोग से वित्तीय वर्ष 2018-19 की प्रथम किस्त के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से जिलाधिकारी द्वारा जिसमें 81लाख 85 हजार 35 रूपयों के कुल आठ कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई थी। उसको भी कराने हेतु धन के द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया जिन कार्यों को सर्वसम्मति प्रदान की गई, उनमें प्रमुख रुप से बड़ौदा वार्ड में पूरा उस मिल के सामने ट्यूबेल से लेकर मंदिर होते हुए ऐसी नाला तक नाला का निर्माण कार्य, बरोदा बाद में लक्ष्मी नारायण मंदिर मनसा लाल से लंबे मिस्त्री कृष्णा ऑटो इलेक्ट्रिक के सामने बनवारी मिस्त्री के पास गुड्डू विश्वकर्मा के पास राजेश विश्वकर्मा सेवर मोड़ तक नाला मरम्मत आरसीसी ढक्कन का कार्य, बरौना कचार में एनसीसी कैंप के पास 10 सीटर शौचालय का निर्माण, कैलाशपुरी कॉलोनी में विजय लाल दुबे के मकान से विमला शंकर गुप्ता के मकान से होते हुए रविंद्र कुमार श्रीवास्तव का भूमिगत नाला इंटरलॉकिंग मिट्टी भराई का कार्य, विकास भवन के पास पिंक शौचालय का निर्माण, कलेक्ट्रेट परिसर में पिंक शौचालय का निर्माण, शास्त्री पुल के पास पिंक शौचालय का निर्माण, कैलाशपुरी कॉलोनी में मंदिर के सामने वाली गली में जीटीवी लाभ होते हुए बीडी शर्मा के मकान से होते हुए मेन रोड तक इंटरलॉकिंग हमारी दक्कन का निर्माण कार्य आदि रहे। शांतिपूर्ण माहौल में बैठक संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा सदन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार तिवारी, बाल गोविंद अग्रवाल, शर्मिला यादव, मोहम्मद हलीम, अली मोहम्मद उर्फ गब्बर, संजय जायसवाल सहित सभी सभासद मौजूद रहे।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com