विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मंगलवार रात 9:00 बजे थाना विंध्याचल के रेहड़ा पुल के पूर्वी तरफ रेलवे ट्रैक के पास वृद्ध का ट्रेन से कटा शव मिला । आसपास के लोगों की सूचना के आधार पर थाना विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी रवि कांत मिश्र एवं कस्बा इंचार्ज रमेश राम श्याम घर सिंह मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई थी । शिनाख्त के दौरान मृतक वृद्ध विंध्याचल बरतर तिराहा के पास इंदुजा कालोनी के बब्बी चौरसिया उम्र 70 वर्ष पुत्र सत्यनारायण चौरसिया के रूप में हुआ था ।
मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने बताया कि काफी दिनों से बब्बी चौरसिया बीमार अवस्था में चल रहे थे एवं परिवार से अपनी बीमारी को लेकर हमेशा निराशा जता रहे थे। मंगलवार शाम को टहलने के लिए घर से निकले और काफी देर तक घर वापस नहीं आए।
पुलिस की सूचना पर घटना की जानकारी हुई । शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा कि आत्महत्या है या और कोई मामला । परिजन मौत की सूचना सुन रोते बिलखते विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पता चला कि शव को विन्ध्याचल कोतवाली लाया गया था।
विंध्याचल के इस घटना को देखते हुए चर्चाओं का बाज़ार गर्म था कि किसी के मुख से सुनने को मिला कि विंध्य कारीडोर से जोड़ कर देखा जा रहा था लेकिन इस दौरान बब्बी चौरसिया के छोटे पुत्र रामप्रसाद ने शायद में जवाब देते हुए बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं था।मेरे पिता जी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके वजह से वह काफी परेशान थे स्वास्थ्य को लेकर जिसके वजह से ऐसा कदम उठाए है। जबकि बड़े लड़के और छोटे लड़के के इस मामले को लेकर अलग अलग बयान मिल रहे थे जिसके वजह से चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहा।