0 प्रत्येक गांवों में चौपाल लगाकर गंगा यात्रा के उद्देश्य के बारे बानकारी देने का निर्देश
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
आगामी दिनांक 27 जनवरी, 2020 से 31 जनवरी, 2020 तक प्रस्तावित गंगा यात्रा के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों/कार्ययोजनाओं के बारे में प्रदेश के उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक सदर रतनाकर मिश्र, विधायक मझंवा सुचिश्मिता मौर्य ने गुरुवार को जिलापं सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि गंगा के किनारे प्रत्येक गांव प्रचायत के लिये एक-एक नोडल अधिकारी नामित किया जाये और नोडल अधिकारी अपने-अपने गांवों में रात्रि रूकर गांव में चौपाल लगाकर गंगा यात्रा के उद्देश्य के बारे में ग्रामीणों को अवगत करायें तथा गंगा की सफाई व उसे अविरल बनाये रखने के प्रति जागरूक करें। बैठक में जिलाधिकारी श्री सुशील ने मंत्री को तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गंगा यात्रा दल के जनपद में प्रथम प्रवेश पर ग्राम सभा रसूलागंज, निजामुददीनपुर, नरायनपुर बाजार, चुनार पेट््रालपम्प पर गंगा यात्रा दल का पुष्पवर्षा, कलश यात्रा, नगाडे, मानव श्रृंखला द्वारा अभिनन्नदन व स्वागत किया जायेगा तथा पुनार परेड ग्राउण्ड में स्वागत सभा का आयोजन किया गया हैं ंउन्होंने बताया तदुपरान्त पडरी बाजार में गंगा यात्रा दल का पुष्पवर्षा, कलश यात्रा, नगाडे, मानव श्रृंखला द्वारा अभिनन्नदन, तदुपरान्त जी0आई0सी0 ग्राउण्ड मीरजापुर में जनसभा का आयोजन जिसमें जिला सूचना कार्यालय द्वारा वर्तमान सरकारी के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना से सम्बंधित व नमामि गंगा पर आधारित भव्य प्रदर्शनी का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा 15 विभागों के द्वारा अपने विभाग से सम्बंधित प्रदर्शनी लगायी जायेगीं। इस अवसर पर खेलकूद विभाग के द्वारा मैराथन दोड, स्कमली बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय को पुरस्कार वितरण, तदुपरान्त शिवपुर, गोपालपुर, चिल्ह तिराहा, चेतगंज बाजार सेमरा में जनपद से प्रस्थान में गंगा यात्रा दल का पुष्पवर्षा, कलश यात्रा, नगाडे, मानव श्रृंखला द्वारा अभिनन्नदन किया जायेगां। जिलाधिकारी ने विभागवार काय्रयोजना की जानकारी देते हुये बताया कि गंगा यात्रा के अवार पर गंगा हरितिमा अभ्यिन के तहत गंगा के किनारे वाले 08 विकास खण्डो के 134 ग्राम पंचायत तथा 283 राजस्व ग्राम को गंगा को जो गेगा तटं पर स्थित हैं में विशेष सफाई अभ्यिन व प्रतियोगिता करायी जा रही हैं जिसमें सर्वोच्चम तीन ग्रामों को पुरस्कार दिया जायेगां। मीरजापुर एवं विन्ध्याचल के समस्त घाटों की सफाई करायी जा रही हैं तथा ठोस तरल अपविष्ट प्रबन्घन का कार्य 34 गंगा ग्रामों में किया जा रहा हैं तथा 11 गंगा चबूतरों का निर्माण कार्य पूर्णं कराया जा चुका हैं तथा 25 जनवरी तक 27 और गंगा चबूतरों का निर्माण कार्य हो जायेगां। समस्त 38 चबूतरों पर 27 से 31 जनवरी तक गंगा आरती करायी जायेगीं। उन्होंने बताया कि नगर विकास के द्वारा गंगा यात्रा का सम्मान समारोह एवं जनसभा सम्मेलन एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन, तथा सम्बंधित स्थलों पर टेंड्रिक पेटिंग चित्रकारी एवं होर्डिग व घाटों की सफाई व गंगा आरती कराया जायेगा। इसके अलावा नौका दौड, मैराथन, निबन्ध एविं चत्रकला,घाटो की सजावट,गंगा यात्रा दल के रास्तों पर स्वागत गेट आदि कार्य कराया जायेगा। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा गंगा ग्रामों में ग्राम चौपाल द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे लाभार्थीपरक योजनाओं का विस्तृत जानकारी व उसका प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। पंचायती राज विभाग द्वारा 134 ग्राम पंचायतों में सफाई, 05 गंगा खेल मैदान, 38 गंगा चबूतरा का निर्माण, दीवाल लेखन व वाल पेटिंग आदि कार्य कराया जा रहा हें । चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया हैं। इसी प्रकार कृषि विभाग, बेसिक श्ज्ञिक्षा, माध्यमि शिक्षा, वन एवं प्या्रवरण विभाग, चिकित्सा एवं स्वथ्य विभाग, उद्यान, प्शुपालन लोक निर्माण सहित सभी का दायित्व दिया गया है। सूचना विभाग र्प्यटन, व संस्कृति विभग के द्वारा प्रचार साहित्य का वितरण, प्रदर्शनी, मीडिया कवरेज, होडिग्स, एलईडी वैन आदि कार्य कराया जायेगा।ं उन्होंने कहा कि सभी तेयारियों पूर्ण कराया जा रही है समय से पूर्णं करा ली जायेगी।ं इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।ंं
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com