0 पिछड़ों, किसानों, कमेरों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर राजनीति के संत थे: आशीष पटेल
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पिछड़ों, दलितों व किसानों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती अपना दल एस ने पूरे प्रदेश में मनाया। पार्टी के लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय सहित प्रदेश के सभी जनपदों में पदाधिकारियों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को धूमधाम से मनाया एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
मिर्जापुर स्थित संसदीय कार्यालय पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री आशीष पटेल ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज में हासिए पर पड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर राजनीति के संत थे। उन्होंने पिछड़ों, महिलाओं व गरीब सवर्णों को मजबूत करने के लिए देश में सबसे पहले आरक्षण लागू किया।
लखनऊ स्थित 1ए मॉल एवेन्यू कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के युवा मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर वास्तव में पिछड़ों, कमेरों के उद्धारक थे। उन्होंने अपने हर कार्यकाल में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया। इसके अलावा कानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, पीलीभीत, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, संत कबीर नगर श्रावस्ती, महाराजगंज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, रायबरेली, फरूर्खाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर देहात, बरेली, शाहजहांपुर, बिजनौर, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर इत्यादि जनपदों में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनायी गई।
मिर्जापुर में इस अवसर पर विधायक राहुल प्रकाश, अपना दल एस के युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल, ज्ञानचंद्र कन्नौजिया, विनोद गिरी, रामविलास पटेल, सिपाही विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुमार बिंद, रंजीत कुमार रत्ना, रमेश सिंह पटेल, मुखराज पटेल, महेश कुमार प्रजापति, पूरन प्रसाद गोंड़, श्रवण कुमार, भगवानदास प्रजापति, इंद्रजीत सिंह, अवधेश कुमार पाल, उमाकांत यादव, अशोक कन्नौजिया, अक्षय सरोज, अमरेंद्र सिंह, सुरेश चंद्र, कमलेश सिंह, श्याम कुमार इत्यादि उपस्थित थें।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com