मा तुझे सलाम

सेम्फोर्ड स्कूल बसही में 71 वें गणतंत्र दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

सेम्फोर्ड स्कूल बसही, मीरजापुर में 71 वीं गणतंत्र दिवस को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक विवेक बरनवाल व प्रबन्धक शिप्रा बरनवाल ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर किया। तत्पश्चात प्रबन्धक द्वय, प्रधानाचार्य डाॅ0 राकेश दुबे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्वेता मेहरोत्रा खत्री ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, पं0 जवाहर लाल नेहरू, भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए राष्ट्र को अपने भाव समर्पित किये।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले मिन्हा अहमद ने अंग्रेजी तथा प्रतिक बरनवाल ने हिन्दी में गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किये। उसके बाद कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए देवांश सोनकर और समृद्धि श्रीवास्तव ने बड़े ही मनमोहक एवं भावपूर्ण तरीके से देश के अमर शहीदों को याद करते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को प्रस्तुत किया।

बच्चों को आशीर्वाद देते हुए विशिष्ट अतिथि अमरेश चन्द्र पाण्डेय बच्चों केा संविधान की जानकारी देते हुए उसे आत्मसात करने की राय दी। फिर देश के नौनिहालों नें ऋषभ खत्री के निर्देशन में एक सुन्दर और देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस पावन अवसर पर CBSE द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में रोलर स्केटिंग के क्षेत्र में सक्रिय प्रतिभागिता करने के लिए विद्यालय के दो छात्र शुभम और रूद्र प्रताप को सम्मानित करते हुए प्रबन्धक  विवेक बरनवाल ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए 71वीं गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि आप अपना और अपने परिवार के साथ विद्यालय का नाम प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रभर में रोशन करते हुए सफलता के उच्च शिखर पर पहुँचे। फिर अजीत उपाध्याय और जय प्रकाश पाठक के सुरो से सजा अत्यन्त जोशीला ’’जय हो’’ गाने की प्रस्तुति कर बच्चों ने खुब वाह-वाही लूटी।

कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य महोदय ने 71वीं गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए इस पावन अवसर पर आये हुए समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक संतोष कुमार सिंह व छात्रा तनिष्क बरनवाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर सन्तोष कुमार, राजेश मैनी, सिद्धार्थ मिश्रा, मो0 तौकीर अहमद, वहीदा बानो, ममता सिंह, हर्ष सेठी, शर्मिला सिंह, अजित उपाध्याय, जय प्रकाश पाठक, मो0 परवेज, सोनी रावत, निकहत परवीन, रवि अग्रहरी, दानिश जैदी, जावेद खान, सन्तोष कुमार विश्वकर्मा, मिनाक्षी मिश्रा, रीतु सिंह पटेल, जतिन अग्रहरी, ओम प्रकाश दुबे, प्रणव कुमार दुबे, सावन कुमार सविता, प्रीति दुबे, सामिया अंसारी, उपासना सिंह, कौशिकी कसेरा, किरन मिश्रा, शबाना परवीन, आसमा बानो, अभिषेक कसेरा, संगीता शर्मा, निखिलेश द्विवेदी, प्रशान्त पाण्डेय, सुमित कुमार, सौरभ सेठ, विशाल कसेरा, हरप्रित कौर डंग, धीरज केशरवानी, कुँवर जैन, बैजनाथ कसेरा, दीपा ऊमर, रवि मौर्या, मनीष दुबे समेत पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!