धर्म संस्कृति

गंगा को स्वच्छ रखने जिलाधिकारी बिमल कुमार दुबे ने लोगो को दिलाई शपथ

नामित गंगा राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के ततत्वावधान मे कार्यक्रम आयोजित 

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्ज़ापुर।

भारत सरकार की पहल” नमामि गंगे ” कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन का कार्यक्रम बरिया घाट माँ गंगा के किनारे गंगा को स्वच्छ एवम् गंगा में साबुन का प्रयोग न करने , कूड़ा करकट न फेकने का शपथ जिलाधिकारी बिमल कुमार दुबे ने लोगो को दिलाई। उक्त शपथ के पश्चात जिलाधिकारी एवं नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा के अगुवाई में बरिया घाट से पैदल जागरूकता रैली निकाली गयी जो घण्टाघर के सभागार में गोश्ठी के रूप में परिवर्तित हो गयी।

उक्त कार्यक्रम में एन सी सी एवम् स्काउट के बच्चों ने बैंड एवम् हाथो में स्लोगन की तख्ती लिए रैली में शामिल होकर स्वच्छता के लिए जागरूकता किया। रैली में विभिंन संगठनो के लोग शामिल रहे जिसमे हिन्दू जागरण मंच से दिवाकर मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी , भाजपा महिला शाखा निर्मला राय, डाली अग्रहरि ,नीरू श्रीवास्तव ,उमा बरनवाल , स्काउट के कमलेश द्विवेदी ,कुलदीप शुक्ला , एन सी सी कमांडेंट एवम् विभिंन संगठनो के प्रतिनिधियो ने पैदल चल कर लोगो को जागरूक किया एवम् गंगा को स्वच्छ रखने का शपथ लिया।

उक् जगरुक्ता गोश्ठी में ए डी एम् विजय बहादुर ,अर्थ एवम् संख्याधिकारी सन्तोष कुमार ,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका वीरेंद्र श्रीवास्तव , जलकल सहायक अभियन्ता सीमा तिवारी ,आशुतोष त्रिपाठी एवम् अन्य उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!