विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
गुरुवार को सेमफोर्ड स्कूल बसही में बसन्त पंचमी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ0 राकेश दुबे ने माॅंँ सरस्वती की पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चारण व पुरोहित के साथ पूजा कर किया।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती श्वेता मेहरोत्रा खत्री व प्रधानाचार्या नटवाँ श्रीमती पूनम यादव ने संयुक्त रूप ज्ञानदायिनी माॅंँ सरस्वती को अंगवस्त्रम भेंट किया। विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापकों व छात्रों ने माॅंँ सरस्वती से ज्ञान के अक्षय भण्डार की कामना हेतु मन से अज्ञानता की भावना के समापन के लिए पवित्र हवन में अज्ञानता की आहुति दी।
माॅंँ सरस्वती की पूजा आराधना के पश्चात प्रधानाचार्य, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी व अध्यापकों ने संयुक्त रूप से 10वीं व 12वीं के बच्चों को बोर्ड परीक्षा का प्रवेश-पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि माॅंँ सरस्वती आप सब के ज्ञानमार्ग को प्रशस्त करें ताकि आप सभी विद्यालय के नाम को जनपद व प्रदेश स्तर पर नहीं बल्कि राष्ट्र स्तर पर ले जाएं।
इस अवसर पर सन्तोष कुमार सिंह, राजेश मैनी, सिद्धार्थ मिश्रा, मो0 तौकीर अहमद, वहीदा बानो, वीना पाण्डेय, मंजरी खरे, ममता सिंह, हर्ष सेठी, शर्मिला सिंह, मुदिता खरे, अजित उपाध्याय, जय प्रकाश पाठक, मो0 परवेज, सोनी रावत, निकहत परवीन, रवि अग्रहरी, दानिश जैदी, जावेद खान, सन्तोष कुमार विश्वकर्मा, मिनाक्षी मिश्रा, रीतु सिंह पटेल, जतिन अग्रहरी, ओम प्रकाश दुबे, प्रणव कुमार दुबे, सावन कुमार सविता, प्रीति दुबे, सामिया अंसारी, उपासना सिंह, कौशिकी कसेरा, किरन मिश्रा, शबाना परवीन, आशमा बानो, अभिषेक कसेरा, संगीता शर्मा, निखिलेश द्विवेदी, प्रशान्त पाण्डेय, रेखा श्रीवास्तव, दीपमाला केसरी, सोनी यादव, सीमारानी यादव, शिवानी मिश्रा, प्रियंका श्रीवास्तव, मनीषा सिंह, श्वेता अग्रहरी, नविका गुप्ता, रोशिनी वर्मा, लवकुश शुक्ला, श्रेया विश्वकर्मा, सुमित कुमार, सौरभ सेठ, विशाल कसेरा, हरप्रित कौर डंग, धीरज केशरवानी, कुँवर जैन, बैजनाथ कसेरा, दीपा ऊमर, रवि मौर्या समेत पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।