धर्म संस्कृति

मीरजापुर पक्का घाट पर वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ गंगा यात्रा का हुआ समापन

0 नगर विधायक व आई0जी0विन्ध्याचल रेंज ने छात्र/छात्राओं को किया पुरस्कृत

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

’’गंगा यात्रा के दौरान जनपद मीरजापुरें दिनांक 27 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तके विभिन्न विभागां द्वारा दि7-प्रतिदिन आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का आज मीरजापुर के पक्क घाट पर प्रख्यात पंडितों व विद्वानों के द्वारा वैदिक मंत्रो के साथ गंगा आरती के बाद समाप्त किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा विविध रंगारंग कार्यक्रम व सांस्कृतिक दलों के द्वारा गंगा गीत व भजन प्रस्तुत किया गया।

समापन के अवपर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर विधायक पं0 श्री रत्नाकर मिश्र, आई0जी0 विन्ध्याचल रेंज मीरजापुर श्री पीयूष श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 िंसंह, ई0ओ0 नगर पालिका परिषद मीरजापुर के द्वारा गंगा आरती करके किया गया। गंगा आरती पं0 नितिन अवस्थी, लल्लू तिवारी, के अलावा अनरू प्रकाण्ड पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थ कोआडिनेटर स्वच्छ भारत मिशन शहरी /नमामि गंगा परियोजना श्री संजय सिंह के द्वारा किया गया। गंगा यात्रा के सामपन का दृष्य देखने के लिये मीरजापुर शहर के अलावा ग्रामीण् क्षेत्रे भरी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

ज्ञातव्य है कि पतित पावनी मॉं गंगा को स्वच्छ व निर्मल तथा अवरिल बनाने के उद्देश्य से मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा के द्वारा नमामि गंगे परियोजना का कार्यकम चलाया गया जिसे आगे बढाते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा पूरे उ0प्र0 में गंगा को स्वच्द, निर्मल व अविरन बनाने के लिये बीडा उठाया ओर दिनांक 27 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक गंगा यात्रा का शुभारम्भ किया गया। स्वयं मुख्यमंत्री व प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा बलिया और बिजनौर से गंगा यात्रा का भुभारम्भ किया गया जो आज 31 जनवरी को कानपुर में जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान गंगा के किनारे बसने वाले प्रदेश के 21 नगर निकाय व 1038 ग्राम पंचायतें तथा 1338 किलोमीटर की यात्रा तय की गयी। जिसमें जनपद मीरजापुर के 08 विकास खण्डों के 134 ग्राम पंखयतों के 283 राजस्व ग्राम जो गंगा तट पर स्थित है जिसमें जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलााकारी यू0पी0 िंसंह के मार्ग निदेशन में विशेष सफाई अभ्यिन प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें सार्वेततम तीन ग्रामों को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार मीरजापुर एवं विन्ध्याचल के समस्त घाटों की सफाई करायी गयी, ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन का कार्य 34 गंगा ग्रामों में किया गया तथा 38 गंगा चबूतरों का निर्माण व 50699 शौचालयो का निर्माण गंगा किनारे के गांवों में कराया गया। जिला सूचना कार्यालय द्वारा भव्य चित्र प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा एल0ई0डी0 प्रचार वाहन के द्वारा जनकल्याण कारी योजनाआेंं का प्रचार-प्रसार तथा प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।

इसी प्रकार खेद कूद विभागव अन्य विभागों के द्वारा खेद कूद व कुश्ती प्रतियोगिता, ग्राम चौपाल, पेंटिग, चित्र प्रतियोगकिगौकृषि आधारित जीरो बजट की खेजी के बारे जानका, गंगा उद्यान का निर्माण गंगा बाल समितिबनाकर वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम कराये गये। विगत 29 जनवरी को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की के द्वारा गंगा यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया गया। आल पक्का घाट पर गंगा यात्रा का सामापन किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक श्री रत्नाकर मिश्र, आई0जी0 पीयूष श्रीवास्तव ,मनोज श्रीवाव्त अध्यक्ष नगर पालिका व अपर जिलाधिकारी यू0पी0 नेअपने सम्बोधन के बाद विभिन्न कार्यो में प्रथम, द्धितीय व तृतीय लोगों को पुरस्कृत किया तथा रविशास्त्री व उनके दल के द्वारा गंगा गीत व मनमोहक भजन प्रस्तुत किया।

 

गंगा यात्रा के दौरान सूचना विभाग लखनउ के ंजीकृत कलाकार उषा गुप्ता, शिवलाल गुप्ता, खोखाराम मिर्जापुरी के अलावा अन्य कलाकारों ने गंगा किनारे व नगर के गंगा किनारे के ग्रामों व मोहल्लों गंगा प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किया तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!