0 रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 150 उच्च शिक्षण संस्थान शुरू करने की घोषणा एक सराहनीय पहल: अनुप्रिया पटेल
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूला की घोषणा करने पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्रीमती पटेल ने कहा कि इस 16 सूत्रीय फॉर्मूला से किसानों के जीवन में बदलाव आने की उम्मीद है। इसके अलावा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने और रोजगार परक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मार्च 2021 तक 150 उच्च शिक्षण संस्थान शुरू करने की घोषणा भी एक सराहनीय कदम है। इन संस्थानों में स्किल्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार की 2020 बजट में मॉडर्न एग्रीकल्चर लैंड एक्ट को राज्य सरकार द्वारा लागू करने का फैसला स्वागत योग्य है। देश के 100 सूखाग्रस्त जिलों में पानी की विशेष व्यवस्था करने और पीएम कुसुम स्कीम के जरिए किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ने की पहल सराहनीय है। पीएम कुसुम स्कीम के तहत 20 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
देश में मौजूदा वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज को नाबार्ड के अंदर लाए जाने की घोषणा और नए तरीके से इसे विकसित करने की पहल भी प्रशंसनीय है। पीपीपी मॉडल पर देश में वेयर हाउस और कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाएगा।
महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा: अनुप्रिया पटेल ने महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए धन्य लक्ष्मी योजना की घोषणा किए जाने पर केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन का धन्यवाद किया है। इस योजना के तहत बीज से जुड़ी योजनाओं में महिलाओं को शामिल किया जाएगा।
इसके अलावा किसानों के लिए किसान रेल व कृषि उड़ान योजना को शुरू किया जाएगा। दूध, मांस, मछली सहित खराब होने वाली वस्तुओं के लिए किसान रेल चलाई जाएगी। सरकार एक जिला, एक प्रॉडक्ट को बढ़ावा देगी और जैविक खेती के जरिए ऑनलाइन मार्केट को बढ़ावा दिया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड योजना को 2021 के लिए बढ़ाया जाएगा। मनरेगा के अंदर चारागाह को जोड़ दिया जाएगा। किसानों को दी जाने वाली मदद को दीन दयाल योजना के तहत बढ़ाया जाएगा।
कर दाताओं को राहत देने की घोषणा:
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि अनुप्रिया पटेल ने बजट 2020-21 में करदाताओं को बड़ी राहत देने पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि 5 लाख तक की सलाना आय पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा। 5 से 7.5 लाख तक की आय पर 10 फीसदी टैक्स, 7.5 लाख से 10 लाख की आय पर 15 फीसदी टैक्स, 10 लाख से 12.5 लाख की आय पर 20 फीसदी टैक्स देना होगा। एनडीए सरकार का यह बजट स्वागत योग्य है।