विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह मंगलवार को पटेहरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय रामपुर अंतरी में जाकर कल दिनांक 03 फरवरी को एम0डी0एम0 बन रहे सब्जी के भगोने में तीन वर्षीय बच्ची आंचल के गिर जाने से जलकर देहांत हो जाने के बाद मौके का निरीक्षण किया तथा तथा परिजनों से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक बच्ची के परिजन को हर सम्भव प्रशासनिक मदद दी जायेगी। दोनो अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से वार्ता की गयी बताया गया कि तीन वर्षीय आंचल का स्कूल व आंगनवाडी केन्द्र में नामांकन नहीं था परन्तु वह अपने भाई के साथ स्कूल आ गयी थी।
उन्होंने कहा कि घटना में लापरवाही बरतने वालें के विरूद्ध कल ही एफ0आई0आर0 दर्ज करा दी गयी थी आज सम्बंधित थाना के पुलिस के द्वारा 06 रसोइयों को हिरासत में ले कर नियमानुसार कार्यवाही कर रही है। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुये परिजनों को सात्वना दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक यू0पी0 सिंह, पुलिस अधीक्षक सिटी प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने तहसील मडिहान में सुनी फरियादियों की समस्यायें
समय से करें शिकायतों का निस्तारण
जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिह आज तहसील मडिहान में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये फरियोदियों के समस्याओं को सुना तथा समय सीमा के अन्दर निस्तारण के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियांं से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के साथ ही शासन स्तर से प्रापत जन शिकायातों, मा0 मुख्यमंत्री जी के पोर्टल, व अन्य माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों को अधिकारी गम्भीरता से लेते हुये समयसीमा के अन्दर व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही गर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र जांच हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आनलाइन भेजी गयी थी जिसे तीन दिन के अन्दर आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया था परन्तु अभी तक कतिपय विभाग द्वारा आख्या नहीं भेजा गया है उन्होंने कहा कि आइजीआरएस के शिकायती प्रकरण मा0 मुख्यमंत्री जी के विशेश प्राथमिकताओं में है अतः जिस विभाग में जो भी लम्बित प्रकरण है उसे तत्काल उपलब्ध करायें, अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी। तहसील मडिहान में राजस्व पेयजल, सिंचाई, बिद्यत, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास आदि के अलावा अन्रू विभाग से सम्बंधित कुल 111 प्रार्थना पत्र प्रापत हुये जिनमें से 14 प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण कर शेष सम्बंधित अधिकारी को इस निर्देश के साथ प्रेषित किया गया कि एक सप्ता के अन्दर निस्तारित कर आख्या सम्बंधित तहसील में भेज दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी मडिहान विमल कुमार दूबे, के अलावा सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें। साथ ही आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़ने के लिए संंर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com