विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शहर कोतवाली क्षेत्र के महुवरिया तहसील के सामने वाली गली में मंगलवार की तड़के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश ने एक 65 वर्षीय व्यक्ति को चाकू के प्रहार से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मोहल्ले के लोगों में खलबली मच गई। वहीं सूचना होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मौका मुआयना करने के साथ ही घटनास्थल से बदमाश का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिय। छानबीन के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से एक हाथ का दस्ताना तथा दूसरे हाथ का दस्ताना घटनास्थल से तकरीबन डेढ़ सौ मीटर दूर खेत से बरामद किया।
बताते चलें कि शहर कोतवाली के महुवरिया तहसील के सामने वाली गली में त्रिलोकी श्रीवास्तव 65 वर्ष मकान बनाकर रहते हैं। वह बिजली विभाग अनपरा से रिटायर कर्मचारी हैं। घर के कमरे में जहां वह अकेले रहते हैं जबकि अन्य कमरे में पढ़ने वाले छात्र किराए पर रहते हैं। नित्य की भांति व मंगलवार को भी सुबह तकरीबन 5 बजे उठने के बाद घर का मुख्य गेट खोलकर बाथरुम गए थे। जहां से निवृत होने के बाद वह अपने कमरे में आकर टीवी चालू कर बिस्तर में लेट कर देख रहे थे कि तभी उन्हें पीछे से अलमारी को खोले जाने की आहट हुई वह ज्यों ही पलटने को हुए थे कि तभी पीछे से घाथ लगाए बदमाश ने उन पर चाकू से हमला बोल दिया जब तक वह बचने का प्रयास करते तब तक उनके गर्दन और मुंह में चाकू से प्रहार कर दिए थे फिर भी घायल होने के बाद उन्होंने साहस कर बदमाश के दोनों मुंह में हाथ डालकर उसका मुंह फाड़ देने के साथ ही हाथ की एक अंगुली को भी मुंह से चबा डाला। इस दौरान उनकी बदमाशी से जमकर नूरा कुश्ती भी हुई। बदमाश मौके से अपनी जान बचाते हुए भाग खड़ा हुआ। घायल त्रिलोकी द्वारा शोर मचाने पर मकान के अन्य किराएदार जब तक सामने आते तब तक बदमाश भाग खड़ा हुआ था। आनन-फानन में आसपास के लोगों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल लाकर दाखिल कराया गया और पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर आसपास के लोगों की जहां भीड़ एकत्र हो गई थी वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के साथ मौके से बदमाश का छूटा हुआ मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त चाकू एक हाथ का दस्ताना बरामद कर कब्जे में ले लिया है पुलिस ने डॉग स्क्वायड के सहारे घटनास्थल से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर खेत से दूसरे हाथ का भी दस्ताना बरामद किया है। घटना को ले कर आस पास के लोगों में जहां भय बना हुआ है वही घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा भी है।
गौतलब हो कि इसके पूर्व समीप के ही एक घर में चोरों ने पीछे के रास्ते प्रवेश कर सिलेंडर गैस, नगदी सहित घर का कीमती सामान उठा ले गए थे। इसी प्रकार तकरीबन 2 वर्ष पूर्व इसी इलाके में खाली पड़े एक भू-भाग में चोरी की बंदूक और कंप्यूटर इत्यादि सामान भी मिला हुआ था। पिछले वर्ष एक व्यक्ति की लाश भी इसी इलाके में पाई गई थी। जिसकी पहचान कंतित, विंध्याचल निवासी ऑटो चालक के रूप में हुई थी। चोरी इत्यादि की कई घटनाएं इस इलाके में हो चुकी है। आसपास के लोग दबी जुबान कहते हैं कि इस इलाके में हीरोइन बाजों एवं नसेड़ियों का जमावड़ा लगा करता है जो चोरी इत्यादि की घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही साथ लूटमार भी किया करते हैं। इन पर कोई नियंत्रण ना होने से इनके हौसले बुलंद हैं।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें। साथ ही आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़ने के लिए संंर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com