0 अनुप्रिया पटेल ने अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन की मांग की
0 अनुप्रिया पटेल ने की मांग, “देश की राजधानी दिल्ली में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण हो”
विमलेश अग्रहरि, नई दिल्ली / मिर्जापुर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी शोषित वर्गों के लिए मोदी सरकार ऐतिहासिक कदम उठाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि अखिल भारतीय न्यायिक सेवा का जल्द से जल्द गठन किया जाए, ताकि न्यायपालिका में सामाजिक न्याय फलीभूत हो और दलित-पिछड़े, आदिवासी समाज के लोगों की भी लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण स्तम्भ में भागीदारी सुनिश्चित हो सके। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रस्तुत धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में अपनी बात रखते हुए यह बात कही।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूती प्रदान करने के लिए पिछले सत्र में अनुसूचित जाति-जनजाति को लोकसभा और विधानसभा में मिलने वाले आरक्षण की समयावधि को 10 वर्षों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया। केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों में एकेडमिक सेशन 2020-21 से पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश में 27 परसेंट के आरक्षण का निर्णय लिया गया।
श्रीमती पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों की नियुक्ति प्रक्रिया में 13 प्वाइंट रोस्टर के स्थान पर 200 प्वाइंट के पूर्ववर्ती रोस्टर की बहाली का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। क्रीमी लेयर के दायरे में आने वाली आय-सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने का निर्णय लिया गया।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने इन निर्णयों की सराहना करते हुए केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि इस कार्यकाल में भी वंचित वर्ग के लिए मोदी सरकार ऐतिहासिक निर्णय लेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन किया जाए, ताकि दलित-पिछड़े- आदिवासी समाज के लोगों की भी लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण स्तंभ में भागीदारी सुनिश्चित होगी।
सरदार पटेल राष्ट्रीय स्मारक का गठन हो:
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जिस प्रकार गुजरात की धरती पर अखण्ड राष्ट्र के शिल्पी सरदार बल्लभभाई पटेल जी की भव्य प्रतिमा स्थापित करने का सराहनीय कार्य किया गया। उसी तरह इस कार्यकाल में सरदार पटेल के राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण देश की राजधानी दिल्ली में किया जाए। यह सबसे उपयुक्त स्थान होगा।
आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें। साथ ही आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़ने के लिए संंर्क करें।
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)
प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com