एजुकेशन

विंध्यवासिनी महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
नगर के भरूहना स्थित विंध्यवासिनी महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह 2020 का आयोजन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र छात्राओ ने नारी सशक्तिकरण पर लघु नाटिका प्रस्तुत किया तो वही अन्य छात्र छात्राओं ने गीत नाटक एवं अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और तालियां बटोरी।
          कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ एससी चतुर्वेदी रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती निभा त्रिपाठी ने सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए छात्र छात्राओं को बधाई दी। महाविद्यालय के अध्यक्ष जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नीरज त्रिपाठी ने भी संबोधित करते  हुए उत्साहवर्धन किया।
    उक्त कार्यक्रम में सत्र 2019-20 में महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर चतुर्वेदी ने महाविद्यालय के इस प्रयास को सराहते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
   कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सेठी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आगामी वार्षिक परीक्षाओं हेतु छात्र छात्राओं को अपनी शुभ कामनाएं दी। कार्यक्रम का सफल संचालन शशांक एवं नुमान ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक कु0 कात्यायनी, डॉ श्रुति त्रिपाठी, अंजू दूबे, कमला देवी, आवेश श्रीवास्तव, डॉ संगीता मालवीय, डॉ रोहित त्रिपाठी, डॉ रामानंद मौर्य, डॉ अजय सिंह चौहान, डॉ अशोक द्विवेदी, कृष्णकांत, कृष्ण कुमार, संतोष कुमार दूबे, अरूण कुमार सिंह, निश्चल सिंह आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!