मिर्जापुर

ग्राम जसोवर में जिलाधिकारी ने लगाया चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल गुरुवार दोपहर लगभग दोपहर सिटी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम जसोवर में जन चौपाल लगाकर गांव में कराये गये विकास कार्यो एवं पात्र व्यक्तियों को संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से रूयबरू होकर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन आम जनता के लिये किया जा रहा है अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जा रही है उसे ध्यान से सुने ओैर जो भी लोग पात्र हों उसका लाभ उठायें।

इस दौरान उपायुक्त मनरेगा नफीस अहमद ने बताया कि ग्राम सभरी जसोवर में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत् कुल 268 शौचालय बनवाये गये हैं फिर भी कुछ गामीणों के द्वारा शौचालय की मांग की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि चौपाल के बाद गांव में ही रूके और जिन्हें जिस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है और वे अपना नाम लिखा रहे हैं उनका नाम लिखकर आवेदन कराया जाये ओर सत्यापन के बाद उन्हें योजनाआेंं से आच्छादित किया जाये। उपायुक्त ने बताया कि 70 औेर लोगों का नाम शोचालय के लिये शामिल किया गया है। गांव में 34 हैण्डपम्प लगाये गये जिनमें से दो हैण्डपम्प को ग्रामीणों के द्वारा ख् ाराब बताया गया डी0एम0 ने एक सप्ताह के अन्दर ठीक कराने का निर्देश दिया। प्रधनमंत्री आवास ग्रामीण के तहत 26 लोगों को लाभान्वित किया गया है, एक आंगनवाडी केन्द्र संचालित है पोषाहार का वितरण ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि समय से मिल रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी ने टीकरण व अन्य स्वास्यि सुविधाओं के बाबरे में जानकारी दी। बताया गया कि गांव में 118 वृ़ावस्था, 73 विधवा तथा 31 लोगों को दिव्याग पेशान से आच्छदित किया जा रहा है। गांव में मनरेगा के तहत 280 जाबकार्ड बनाये गये मेडबन्दी, नाला निर्माण जमीन का समतलीकरण आदि कार्य कराया गया है। कोटेदार के द्वारा राशन कार्ड वितरण किया जा रहा है, ग्रामीणों के द्वारा बताया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत 131 लोगों को लाभान्वित किया गया गांव में मृतक के परिवार का वरासत करा दिया गया है। इस दौरान मुख्य चिकितधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी सिटी के अलावा अन्य सीी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!