रेल समाचार

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगाड़ी व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हरी झंडी दिखाकर चुनार-चोपन पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया

0 चुनार-चोपन रेलवे लाइन का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण,अब चुनार-चोपन रेल मार्ग पर तेज गति की ट्रेन चलेंगी: अनुप्रिया पटेल
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
चुनार-चोपन रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने पर माननीय रेल राज्यमंत्री श्री सुरेश अंगाड़ी और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने 8 फरवरी को इस रेल मार्ग का लोकार्पण किया एवं चुनार-चोपन पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश अंगाड़ी ने बेंगलूरू से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने चुनार रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर चोपन के लिए रवाना किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री रामशकल जी एवं प्रयागराज डीआरएम सहित क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारीगण भी उपस्थित थें। उधर, चोपन रेलवे स्टेशन पर राबर्ट्सगंज से अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए।
ट्रेन को रवाना करने के बाद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अब चुनार-चोपन रेलमार्ग के विद्युतीकरण होने से इस रूट पर तेज रफ्तार की ट्रेन चलेंगी। साथ ही मुगलसराय रेलखंड पर किसी समस्या अथवा बाधा आने पर विकल्प के तौर पर महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त करने की बजाय इस ट्रैक के जरिए रवाना किया जा सकेगा।
अब चुनार में ट्रेनों को इंजन भी नहीं बदलना पड़ेगा। इससे समय की बचत होगी। चुनार स्टेशन पर देर तक गाड़ियों को खड़ा नहीं करना पड़ेगा। अब इस रेलखंड पर त्रिवेणी इक्स्प्रेस सहित सभी ट्रेन समय से चलेंगी और अपने गंतव्य पर समय से पहुंच जाएगी।
बता दें कि 2014 में मिर्जापुर की सांसद चुने जाने के बाद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने संसद में चुनार-चोपन रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का मामला उठाया था। तत्पश्चात मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने इस परियोजना का शुभारम्भ कराया। लगभग 85 करोड़ रुपए की लागत वाली लगभग 100 रूट किमी लंबी इस परियोजना के संपन्न होने पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा जनपद के विकास में एक और कड़ी जोड़ी गई ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!