एजुकेशन

नकलविहीन परीक्षा के लिए उठाये जायेगें सख्त कदमः जिलाधिकारी

 

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा 2020 की आयोजित होने वाली हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन सकुशल एंव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए परीक्षा की सुचितता बनाये रखनेपर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जाएं ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों पर बिजली पानी सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी को बताया कि सभी केन्द्रों पर व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि बिजली जाने की स्थिति पर परीक्षा केन्द्र पर जनरेटर की व्यस्था अवश्यक करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर इंटरनेट की भी व्यवस्था दुरूस्त रखने की हिदात दी ताकि राज्य मुख्यालय से उसकी लाइफ मानटरिंग की जा सके। परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराने के साथ परीक्षा की सुचितता बनाये रखने की बात कहते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए अन्यथा संबंधित कि खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने सेंक्टर मजिस्ट्रेट और केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने से एक दिन पूर्व जिस परीक्षा केन्द्रों पर एक से ज्यादा गेंट होगें उनके मुख्य गेट को छोड़ अन्य को बंद कर दिया जाये ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न होने पाये। इसे उन्होंने कड़ाई से करने का निर्देश दिया है।

इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा देने वाले छात्र एवं छात्राएं अपना प्रवेश पत्र, एक आईडी अवश्यक साथ रखे तथा मोबाइल, विद्युत चलित इत्यादि कोई भी उपकरण साथ लेकर परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं जायेगें जिससे परीक्षा की सुचितता भंग होने की आशंका हो अन्यथा उनके विरूद्व कार्रवाइ की जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि कक्ष निरीक्षक भी परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल इत्यादि संसाधन नहीं ले जायेगें। बताया कि 18 फरवरी 2020 से प्रातः 8 बजे से जिले के 110 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा प्रारंभ होकर 6 मार्च 2020 तक सम्पन्न होगी।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, इत्यादि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!