विमलेश अग्रहरि/जितेंद्र श्रीवास्तव, चुनार।
चुनार थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के सामने रविवार की रात दो ट्रक में आमने सामने से हुई टक्कर के बाद दोनों ट्रक लगभग 20 फीट खाई में जाकर पलट गयी।घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के साथ घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरी मोड़ पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार संगोला महाराष्ट्र से अनार लादकर चालक मनोज भगत (36) पुत्र धनवत भगत निवासी सिवान बिहार जो मीरजापुर के रास्ते से गुवाहटी जा रहा था और जमालपुर थाना क्षेत्र के धारा मठना गांव से धान लादकर एक ट्रक मीरजापुर की ओर जा रहा था। इसी बीच दोनों ट्रकों में आमने सामने से समसपुर गांव के पास रात्रि लगभग दस बजे जोरदार टक्कर हो गयी और दोनों ट्रक लगभग20 फीट खाई में पलट गयी जिससे अनार लदे ट्रक का खलासी सोनू (20) पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सहुली थाना हुसैनगंज जनपद सिवान बिहार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि उसी गांव का ही चालक मनोज भगत (36)पुत्र धनवत भगत घायल हो गया वहीं धान लदे ट्रक का खलासी मोनू कुमार (19)पुत्र राधेश्याम निवासी जगरनाथपुर थाना चुनार व उसी ट्रक पर सवार होकर अपने बहन के घर मीरजापुर जा रहा अशोक (30)पुत्र दशरथ निवासी मिल्कीपुर थाना अदलहाट, मीरजापुर घायल हो गया। जबकि धान लदे ट्रक का चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खलासी के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरी मोड़ पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने घायलो को भतीॅ कर उपचार किया। उपचार के दौरान घायलो ने चिकित्सक पर बदसलूकी व अपशब्द का आरोप लगाते हुए बताया कि टाका, मरहम पट्टी व एक सुई लगाने के बाद हम लोगो को कोई भी दवा नही दिया गया जिसके चलते हम लोग दर्द से कराहते रहे लेकिन अस्पताल का कोई भी कमॅचारी दुबारा दिखाई नही पड़ा।