0 दिया निर्देश: कार्यालय हस्ताक्षर बनाने के बाद जाये फील्ड में
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह आज प्रातः लगभग 10 बजकर 15 मिनट के आस-पास विकास भवन में स्थिति कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई विभागों के अधिकरी विशेशकर कार्यदायी एजेसिंयों के अवर अभियन्ताओं के अनुपस्थित रहने पर निर्देशित किया कि अधिकारी प्रातः समय से अपने-अपने कार्यालय आकर हस्ताक्षर बनाने के बाद फील्ड में जाये, कहां किस कार्य से जा रहे मूवमेंट रजिस्टर में दर्ज किया जायें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जिला अल्स संख्यक कार्यालय, लघु सिंचाई, जिला दिव्यंग जन कलयाण कार्यालय, जिला पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, युवा कल्याण विभाग, डी0आर0डी0ए0, जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय सहित सभी कार्यालय का निरीक्षण किया तथा जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया वे स्व्यं भी सभी कार्यालयों का निरीक्षण समय-समय पर करें तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त करायें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कई कार्यालय में सफाई न होने पर नाराजगी भी व्यक्त की। उन्न्होंने कहा कि आगे के निरीक्षण पर अनुपथित पाये जाने वाले व सफाई न पाये जाने पर सम्बंधित पर कडी कार्यवाही की जायेगी।