एजुकेशन

जनपदीय रोवर्स, /रेंजर्स समागम वर्ष 2019-20 का शुभारंभ

जितेंद्र श्रीवास्तव, चुनार।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को जनपदीय रोवर्स, /रेंजर्स समागम वर्ष 2019-20 का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक  डॉ धर्मवीर सिंह व महाविद्यालय के प्राचार्य डा0ब्रह्मदेव महाविद्यालय परिसर में स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रम्हदेव ने मुख्य अतिथि को बैज अलंकरण कर उन्हें अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।तत्पश्चात रोवर्स/ रेंजर्स के छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी।महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व कुल गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। मार्च  पास्ट की सलामी से गदगद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मार्च पास्ट का प्रदर्शन बेहद उत्कृष्ट रहा यह महाविद्यालय के विद्वतजनों द्वारा प्रदत्त संस्कार है।

उन्होंने छात्र /छात्राओं से कहा कि पाठ्यक्रम के अतिरिक्त समय का संयोजन, सकारत्मक पहल, व्यक्तित्व के विकास, निंदा परित्याग के साथ जीवन में सफलता प्राप्त करें। प्रबल दृढ़ संकल्प, एकाग्रता, नेतृत्व क्षमता जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि आज के युग में तकनीकी शिक्षा आवश्यक है लेकिन तकनीक के गुलाम बनने से बचे।
समागम में जनपद के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार के गार्गी रेंजर्स टीम, तिलक रोवर क्रू, जी0डी0बिन्नानी महाविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई रेंजर्स टीम, स्वामी विवेकानंद रोवर्स क्रू, रामखेलावन सिंह पी0जी0 महाविद्यालय मडिहान के सरोजनी नायडू, सरदार पटेल रोवर्स क्रू तथा एस0एस0पी0जी0 महाविद्यालय के इंदिरा गाँधी रेंजर्स, प्रताप रोवर्स क्रू ने पोस्टर, निबंध, ध्वज, शिष्टाचार, कैंप फायर आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
निर्णायक मंडल में डॉ उधम सिंह, डॉ बालकरन यादव, डाॅ नलिनी सिंह, डॉ रेखा पाठक, डाॅ अगस्त्य मुनि उपाध्याय, डी0बी0सिह रहे।
स्वागत भाषण एवं संचालन समागम संयोजक डाॅ प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस दौरान डाॅ माधवी शुक्ला, डा0मंजू शमाॅ,डा0 कुसुमलता,डा0शिफालिका राय , डाॅ अशर्फी लाल, डाॅ रामनिहोर, डाॅ सूबेदार यादव, डाॅ राजेश, डाॅ रजनीश, डॉ , डाॅ अरुणेश, डाॅ संकठा प्रसाद डाॅ दीप नारायण व डाॅ अरबिंद आदि प्रमुख मौजूद रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!