मिर्जापुर

प्रधानमंत्री मानधन योजना के श्रमिकों का कराये पंजीकरण

0  नगर पालिका सहित विभागों को पंजीकरण कराने का डी0एम0 ने दिया निर्देश

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सभी कार्यदायी विभागों, मनरेगा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों निर्देर्शित किया ि कवे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत श्रमिकों का पंजीकरण कराये ताकि श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंश योजना का लाभ मिल सकें। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को बताया कि योजनान्तर्गत असंगठित क्षेत्र के अन्तर्गत मनरेगा श्रमिक, स्व्यं सहायता समूह के सदस्य, आंगनवाडी वर्कर, आश्ज्ञा वर्कर, घरेलू कामगार, स्ट््रीट वेंडर, मिड-डे-मील वर्कर, बोझा ढोने वाले, ईंट भट्ठों पर कर्या्ररत श्रमिक, निर्माण श्रमिक, मोची, रिक्शा चालक, कृषि श्रमिक, मछली पालन, बीडी श्रमिक, चमडा श्रमिक आदि श्रमिकों प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना एवं खुदरा व्यापारी/दुकानदर स्व रोजगार, रियल स्टेट ब्रोकर, छोटे हाटल/रेस्टोरन्ट में कार्यरत श्रमिक आदि इस योजना के अन्तर्गत पंजीकरा कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने मनरेगा उपायुक्तं एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी,अधिशारी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतों को निर्देशित किया ि कवे अपने-अपने अन्तर्गत् आने वाले श्रमिकों का पंजीकरण करायें। उन्होंने कहा कि पंजीकरण कराकर उसकी सूचना श्रम विभाग को अवश्य दें। मुख्य चिकित्साधिकारी को भी कहा गया कि योजनान्तर्गत आने वाले वर्कर का पंजीकरण करायें। उन्होंने कहा कि पंजीकरण कराकर जनपद का निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति की जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिसे लो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे पूरा करें।ं कहा कि उपायुक्त उद्याग छोटे लघु उद्यमियों एवं उनमें कार्यरत श्रमिकों करण करायें। बैठक मं अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, मडिहान विमल कुमार दूबे, चुनार जितेन्द्र कुमार, उपायुक्त श्रम विभाग, सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

नोट:- दैनिक भास्कर, विंध्य न्यूज़ एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299 1134 38, 9415 6742 52 पर ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!