विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

मण्डलीय विकास कार्य की बैठक में कार्यादायी एजेंसियां बनी मण्डलायुक्त की कोपभाजन का शिकार

० निर्माण कार्य समय से पूरा न करने पर चार कार्यदायी एजेंसियों को कठोर चोतवानी
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
 आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल श्रीमती प्रीति शुक्ला ने आज अपने कार्यालय के सभागार में मण्डल के तीनों जिलों में कराये जा रहे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं व विकास कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान गांवंश आश्रय स्थलों की स्थिति, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा सहित कानून व्यवस्था, नगर में सफाई व्यवस्था, नगरीय क्षेत्रों में गांवश आश्रय स्थल, सफाई व्रूवस्था, मार्ग प्रकाश, अतिक्रमण से मुक्ति पालीथीन प्रतिबन्ध एवं ओडीएफ आदि कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में स्वस्थ विभाग के निर्माणधान स्वास्थ्य भवनों के निर्माण की प्रगति पर जनपद सोनभद्र में कम प्रगति पर आयुक्त ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना प्रबन्घक सीएनडीएस, परियोजना प्रबन्घक राजकीय निर्माण निगम वाराणसी विंग, परियोजना प्रबन्घक राजकीय निर्माण निगम सोनभद्र विंग तथा आवास विकास परिषद को कठोर चेतवानी देते हुये सम्बंधित विभाग के विभागाध्यक्ष को पत्राचार कर अवगत कराने का निर्देश दिया।
 बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण में जनपद सोनभद्र में सीएनडी.एस के द्वारा 4 कार्य किये जा रहे है, जिसमें से 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य भवन को हैण्डओवर बताया गया जबकि आवासी भवन पूर्ण नहीं किया गया है इसी प्रकार विकास खण्ड कोन सोनभद्र में निर्माण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर न तो ओवर हेड टेंक न हीं बाउड््रीवाल बनाया गया जिस पर जिलाधिकारी सोनभद्र व मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र ने आयुक्त को जानकारी दी। इसी प्रकार राजकीय निर्माण निगम वाराणसी व सोनभ्रद तथा आवास विकास परिषद के द्वारा कार्या में लापरवाही व समय से पूर्ण न होने व रिवाइज इंस्टीमेंट भेजने पर कठोर चेतवानी देने का निर्देश दिया गया। निर्माण कार्या की समीक्षा के दौरान पैक्सपेड के द्वारा 12 कार्य बताया गया जिसमें जिलाधिकारी सोनभद्र ने बताया कि 06 कार्य 2008 तथा तीन कार्य 2011 व 03 कार्य 2015 के हैं जिसमें समय से पूर्ण न होने रिवाइज इंस्टीमेट भेजा गया जिस पर आयुक्त ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र को निर्देशित किया आरईएस के इंजीनियर के साा सभी कार्या का सत्यापन कर रिपोर्ट दें यदि लेट कार्य होने से रिवाइज इस्टीमेट भेजा गया तो सम्बंधित के विश्र कडी कायर्घ्वाही हेतु संस्तुति भी करें। आयुक्त ने कहा कि किसी भी कार्यदायी संस्था के द्वारा समय से काय्र पूर्ण न करने तथा बिना किसी कारण के रिवाइज इंस्टीमेट भ्ेजा जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगीं । आयुक्त ने इस दौरा गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी गोवंश आश्रय स्थलों में प्शुओं के लिये पर्याप्त भूसा, हरा चारा, व पेयजल की व्यवस्िा सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सम्बंधित पशु चिकित्साकों के द्वारा नियमित रूप् से प्शुं के स्वास्थ्य की जॉंच की की जाये।  14 वां वित्त एवं राज्स वित्त आयोग के द्वारा कराये जा रहे कार्यो के बारे में जनपद सोनीद्र में कायाकल्प योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। 102 व 108 एम्बुलेन्स सेवा को समय निर्धारित करने का भी निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री समग्र विकास ग्राम योजना के तहत बताया गया कि जनपद भदोही में 4 गांव व सोनभद्र में एक गांव सम्पर्क मार्ग में प्रगति कम है जिसे कार्य में तेजी लाते हुये फरवरी माह के अन्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जनपद कि जनपद मीरजापुर की प्रगति सन्तोषजनक पाया गया। आंगनवाडी केन्द्रों के निर्माण में बताया गया कि जनपद मीरजापुर एम भवन अपूर्ण जिसमें स्थान का विवाद था अब विवादित स्थान को बदल कर दूसरे स्थान पर प्राप्त हो गयी है जल्द पूर्ण करा लिया जायेगा इसी प्रकार भदोही में दो आंगनवाडी केन्द्रों के निर्माण को फरवरी के अन्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रधान मंत्री आवास में किसी के द्वारा पैसे के लेन-देन की शिकायत को गम्भीरता से जॉंच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया तथा आवास व शौचालयों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में पेंशन, छात्रवृतित्  सट्रिट लाइट, अमृत योजना, सामूहिक शादी योजना, संस्थागत प्रसव, आश्ज्ञाओं के भुगतान की सि्िति, राशन वितरण प्रणाली,  सहित सभी येजनाअें पर बिन्दुवार समीक्षा की गयी। इस दौरान कानून व्यवस्था व राजस्व वादों का निस्तारण, कर एवं करेत्तर, वसूली की समीक्षा की गयी तथा फरवरी माह के अन्त तक लक्ष्य की पूर्ति करने का निर्दश दिया गया। बैठक में आई0जी0 पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मीरजापुर सुशील कुमार पटेल, सोनभद्र एस0 राजलिंगम, भदोही राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, सोभद्र व भदोही, संयुक्त विकास आयुक्त ओम प्रकाश पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, अविनाश सिंह, सी0डी0ओ0 भदोही व सोनभद्र, तीनो जिलों के ए0डी0एम0 के अलावा अन्य सीी मण्डलीय अधिकारी  उपस्थित रहे।
नोट:- दैनिक भास्कर, विंध्य न्यूज़ एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299 1134 38, 9415 6742 52 पर ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!