विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा 2020 की आयोजित होने वाली हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं जोनल मजिस्ट्रेटों, की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन सकुशल एंव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों/एवं जोनल मजिस्ट्रेटों, को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए परीक्षा की सुचिता बनाये रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जाएं ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों पर बिजली , पानी सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी को बताया कि सभी केन्द्रों पर व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि बिजली जाने की स्थिति पर परीक्षा केन्द्र पर जनरेटर की व्यस्था अवश्यक करा लिया जाए। परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराने के साथ परीक्षा की सुचिता बनाये रखने की बात कहते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए अन्यथा संबंधित कि खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पॉच सचल दस्ता बनाये गये हैं जो विभिन्न परीक्षा केन्दों पर भ्रमण करते रहेंगें। जिलाध्किरी ने कहा कि हर सेंटर पर निरीक्षण पुस्तिका होगी। सेंटर पर जो भी निरीक्षण पर जाये वे पुस्तिका पर समय के साथ अपनी टिपणी लिखें । उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के आस पास कोई भी फोटोकापी की मशीन न खुली पायी जाय। ओर सेंटर के आस पास भीड़ इकट्ठा न होने पाये।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा देने वाले छात्र एवं छात्राएं अपना प्रवेश पत्र, एक आईडी अवश्यक साथ रखे तथा मोबाइल, विद्युत चलित इत्यादि कोई भी उपकरण साथ लेकर परीक्षा केन्द्र के अंदर नहीं जायेगें जिससे परीक्षा की सुचिता भंग होने की आशंका हो अन्यथा उनके विरूद्व कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आगे बताया कि कक्ष निरीक्षक भी परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाइल इत्यादि संसाधन नहीं ले जायेगें। बताया कि 18 फरवरी 2020 से दो पालियों में प्रथम पाली प्रातः 8 बजे से 11 बजकर 15 मीनट एवं द्वितीय पाली 2 बजे से 05 बजकर 15 मीनट तक जिले के 110 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा प्रारंभ होकर 6 मार्च 2020 तक सम्पन्न होगी।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पांडेय, अपर जिलाधिकारी यू पी सिंह , मुख्य चिकित्साधिकारी , उप जिलाध्किरी सदर गौरव श्रीवास्तव, , जिला विद्यालय निरीक्षक,एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- दैनिक भास्कर, विंध्य न्यूज़ एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299 1134 38, 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।