विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शनिवार को आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल श्रीमती प्रीति शुक्ला द्वारा परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री रमेश कुमार तिवारी, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर उपस्थित रहें।
सर्वप्रथम प्रा0वि0 हुरुआ, वि0ख0-सीटी, जनपद-मीरजापुर मे ंनामांकित 170 छात्रों के सापेक्ष 90 छात्र उपस्थित पाये गये तथा एम0डी0एम0 निरीक्षण के पूर्व वितरित किया जा चुका था। बच्चों द्वारा अवगत कराया गया कि सब्जी चावल बना था, सब्जी में आलू सोयाबीन और टमाटर पड़ा था। परिषदीय विद्यालय के शौचालय में साफ-सफाई का अभाव था, पानी सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं थी। बच्चों द्वारा अवगत कराया गया कि हैण्डपाईप से बाल्टी में पानी भर कर शौचालय ले जाते है। आगनबाड़ी का शौचालय ध्वस्त होने के कारण क्रियाशील नहीं है। स्कूल में जाने के लिए मुख्य सड़क से रास्ता उबड़-खाबड़ था। विद्यालय के प्रांगण में कुत्ता घुमते हुए पाये जाने पर प्र0अ0 के ऊपर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिये गये कि प्रांगण में कोई भी जानवर विशेषकर भोजन के समय नहीं दिखना नहीं चाहिए। बताया गया कि श्रीमती संगीता सिंह, श्री सत्यदेव पाठक, श्रीमती किरन मौर्या (स0अ0) निष्ठा के प्रशिक्षण में गये थे।
प्रा0वि0 देवरी में 193 के सापेक्ष 134 और पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरी, वि0ख0-सीटी, जनपद-मीरजापुर मे ंनामांकित 226 छात्रों के सापेक्ष 123 छात्र उपस्थित बताये गये, निरीक्षण के समय जो सब्जी चावल बना था उसको बच्चे पंक्ति में बैठ कर खा रहे थें सब्जी की गुणवत्ता को सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर द्वारा चखा गया। सब्जी में पानी की मात्रा कुछ अधिक थी। शनिवार के लिए नियम मून्यू अनुसार सब्जी चावल बनने के बावजूद लगभग 20 अतिरिक्त रोटी बनी थी जिसके लिए रसोईयों द्वारा अवगत कराया गया कि अध्यापिकाओं के लिए बनी है परन्तु प्र0अ0 द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। निर्देशित किया गया कि मेन्यू के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण भोजन बनवाया जाये। स्टोर रुम में जहां समान रखा गया था वहां साफ-सफाई बेहद असंतोषजनक थी। जिसके लिए मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर को तत्काल ठीक कराते हुए निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये। विद्यालय में आयरन की गोली और कीड़े की दवा कार्टन में रखी थी किन्तु दवा का वितरण नहीं किये जाने पर आयुक्त महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। बताया गया कि श्रीमती ओमरानी मिश्रा, श्री संजय कुमार निलम, श्रीमती श्याम कुमारी (स0अ0) और श्री विनोद कुमार सोनकर (अनुदेशक) निष्ठा के प्रशिक्षण में गये हैं। यहॉ भी विद्यालय में भोजन करते बच्चों के पास कुत्ता घूमता हुआ पाया गया।
प्रा0वि0 अघवार में नामांकित 213 के सापेक्ष 129 और पूर्व माध्यमिक विद्यालय अघवार, वि0ख0-सीटी, जनपद-मीरजापुर मे ंनामांकित 226 छात्रों के सापेक्ष 101 छात्र उपस्थित बताये गये, विद्यालय के प्रांगण में आंगनबाड़ी केन्द्र भी संचालित है जिसमें नांमाकित 30 बच्चों के सापेक्ष मात्र 06 बच्चे उपस्थित पाये गये जो कि अति असंतोषजनक था, तथा आगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के खेलकूद लिए सामग्री भी उपलब्ध नहीं पायी गयी। विद्यालय में जो हैण्डवाश और शौचालय बना था उसमें पानी सप्लाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान के स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। श्रीमती गौरी कुमारी, (स0अ0) निष्ठा के प्रशिक्षण में गये बताये गये। श्रीमती तरन्नुम बानों (स0अ0) अनुपस्थित पायी गयी, जिसके लिए प्रधानाध्यापिका द्वारा अवगत कराया गया कि बच्चे की तबियत खराब होने के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी से मौखिक अवकाश लेकर गयी है परन्तु रजिस्टर पर अवकाश अंकित नहीं था। ये स्थिति ठीक नहीं है। ए0बी0एस0ए0 स्थिति स्पष्ट करें।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।