ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर (मड़िहान)।
लैपटॉप, स्मार्टफोन समेत बिभिन्न सुविधा की मांग को लेकर लेखपाल संघ ने मंगलवार को तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित छः सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।
लेखपाल संघ के पदाधिकारीयो ने कहाकि मांग पूरी नही हुई तो लंबे आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
बेतनमान ग्रेड पे बढ़ाने की मांग के साथ एसीपी विसंगति ,लेखपाल पदोन्नति,राजस्वनिरीक्षकों के रिक्त पदों को भरना,लेखपाल सेवा नियमावली में संसोधन व 2005के बाद लेखपालों को पुरानीपेंशन व्यवस्था का लाभ समेत लैपटॉप,स्मार्टफोन की व्यवस्था करना सरकार सुनिश्चित नही करती है तो लेखपाल संघ आंदोलन करने को विवश होंगें।पूर्व सरकार में एक माह आंदोलन के बाद आश्वासन मिला था।जो कि मामला लंबित पड़ा है। इस दौरान रामआसरे, सुरेन्द्र कुमार, कृष्णशंकर मिस्र, जोखनराम,
शारदा, शिवप्रसाद, रामकुमार मौर्य, विनीत त्रिपाठी, मधु यादव, शिवबली आदि लोग उपस्थित रहे।