विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शनिवार शेमफोर्ड स्कूल परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती श्वेता मेहरोत्रा खत्री व प्रधानाचार्य डा0 राकेश दुबे ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रधानाचार्य डा0 राकेश दुबे ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।
उसके बाद कक्षावार 1 से 12 तक के बच्चों को विभिन्न श्रेणियों में अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए जिनमें बेस्ट इन अटेन्डेन्स, मोस्ट कोआपरेटिव, डिसिपिलिन्ड स्टूडेन्ट, मोस्ट वेल ड्रेस्ड, मोस्ट एनालिटिकल, बेस्ट स्पीकर, बेस्ट हैण्ड राइटिंग, बेस्ट इन टेकिंग इनिशिएटिव, बेस्ट इन एटिक्वेट, बेस्ट इन डांस, बेस्ट इन स्पोर्ट, बेस्ट इन म्यूजिक, मोस्ट क्रिएटिव स्टूडेन्ट, मोस्ट एन्थुजिआस्टिक स्टूडेन्ट, मोस्ट रिसपांसिबल स्टूडेन्ट, मोस्ट एक्टिव पार्टिसिपेशन और मोस्ट पंक्चुअल स्टूडेन्ट इत्यादि।
बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए बतौर अतिथि श्रीमती श्वेता मेहरोत्रा खत्री ने जीवन में सदैव सफलता के उच्च शिखर अपना नाम रखते हुए समाज में अपना, विद्यालय का और अपने परिवार का नाम रोशन करने की अपील की।
अन्त में मो0 तौकीर ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सन्तोष कुमार सिंह, निकहत परवीन व जय प्रकाश बिन्द ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर सन्तोष कुमार सिंह, सन्तोष कुमार, राजेश मैनी, सिद्धार्थ मिश्रा, मो0 तौकीर अहमद, ममता सिंह, हर्ष सेठी, शर्मिला सिंह, अजित उपाध्याय, जय प्रकाश पाठक, मो0 परवेज, सोनी रावत, रवि अग्रहरी, दानिश जैदी, जावेद खान, सन्तोष कुमार विश्वकर्मा, मिनाक्षी मिश्रा, रीतु सिंह पटेल, जतिन अग्रहरी, ओम प्रकाश दुबे, प्रणव कुमार दुबे, सावन कुमार सविता, प्रीति दुबे, सामिया अंसारी, उपासना सिंह, कौशिकी कसेरा, किरन मिश्रा, शबाना परवीन, आशमा बानो, अभिषेक कसेरा, संगीता शर्मा, निखिलेश द्विवेदी, प्रशान्त पाण्डेय, सुमित कुमार, सौरभ सेठ, विशाल कसेरा, हरप्रित कौर डंग, धीरज केशरवानी, कुँवर जैन, बैजनाथ कसेरा, दीपा ऊमर, रवि मौर्या समेत पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।