खास खबर

एक सप्ताह बाद हेल्मेट/सीटबेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर होगी कार्यवाही: कमिश्नर

आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर एवं पुलिस महा निरीक्षक परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा अपील की गई कि ’सभी दो पहिया चालक एवं सवारी निर्धारित मानक का हेल्मेट अवश्य लगायें क्योंकि सर आपका है एवं उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी स्वयं है।’ एक सप्ताह बाद हेल्मेट/सीटबेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए पुलिस विभाग/परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया।

आटो मैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक एवं आटो मैटिक इन्सपेक्शन एण्ड सर्टिफिकेशन सेन्टर के निर्माण के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराये जाने हेतु आगामी स्टाफ बैठक में प्रकरण रखे जाने हेतु संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मीरजापुर को निर्देशित किया गया।  वर्ष 2017 में चयनित ब्लैक स्पॉटों पर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा करायी गयी सुधारात्मक कार्यवाही की आख्या उपलब्ध न कराये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये फरवरी 2020 के अन्त तक सूचना उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया। नये ब्लैक स्पॉटों के चयन हेतु पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया।
परिवहन विभाग द्वारा पब्लिसिटी वैन के माध्यम से सभी जनपदों में सड़क सुरक्षा से संबंधी प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
संभाग के सभी जनपदों में परिवहन विभाग द्वारा थानों में निरूद्ध वाहनें की नीलामी कराये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
पी0डब्लू0डी0 को सड़कों पर एवं प्रमुख स्थलों पर सभी इमरजेंसी नम्बरों का बोर्ड लगवाये जाने हेतु निर्देश दिया गया। बाहर से आने वालों श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु नगर पालिका परिषद मीरजापुर को जनपद के प्रमुख दर्शनीय/धार्मिक स्थानों की सूचना संबंधी बोर्ड प्रमुख स्थलों पर दिशा निर्देश एवं दूरी सहित लगवाये जाने हेतु निर्देश दिया गया। पुलिस सहायता हेतु पूर्व मे अंकित डायल 100 के स्थान पर सभी जगहों पर डायल 112 लिखवाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।  स्कूली बच्चों के सुरक्षा के दुष्टिगत स्कूल वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिया गया तथा इस दौरान अनधिकृत रूप से स्कूल वाहनों के रूप में संचालित वाहनां के प्रति विशेष रूप से कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया।  संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा मीरजापुर को संयुक्त रूप से जिलाधिकारी से मिलकर इमामबाड़ा रोड पर स्थित स्कूलों के बंद होने के समय में परिवर्तन हेतु कार्यवाही कराने के लिए निर्देशित किया गया।  दुर्घटना राहत संबंधी लम्बित प्रकरणों की जनपदवार अद्यतन सूची तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को निर्देशित किया गया।  सड़क दुर्घटनाओं में अपेक्षित कमी लाये जाने हेतु सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित रूप से जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन एवं प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने के लिए पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया।

उ0प्र0 मोटर यान नियमावली 26वां संशोधन 2019 के अनुरूप विद्यालय स्तर पर गठित विद्यालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठकों का नियमित रूप से आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा मीरजापुर को निर्देशित किया गया।   पुलिस महानिरीक्षक,  सुनील कुमार संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,  अनिल मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता लो0नि0,डॉ आर0के0 विश्वकर्मा संभागीय परिवहन अधिकारी,  ओ0पी0 सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),  कामता राम पाल, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा,  रविकांत शुक्ल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन),  हरिशंकर पाण्डेय ए0आर0एम0,  रविकर सिंह, नगर पालिका एवं गोवर्धन त्रिपाठी प्रतिनिधि केमिस्ट एसोसिएशन मीरजापुर उपस्थित रहें।

दुर्घटनाओं में 60% की कमी पर 10% बढ़ गए मृतक तक

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन/ प्रशासन रविकांत शुक्ला ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं सड़क सुरक्षा संबंधी चलाए गए अभियान का परिणाम है कि जनपद मिर्जापुर में विगत वर्ष की अपेक्षा दुर्घटनाओं की संख्या में 60% की कमी आई है जबकि मृतकों की संख्या में 10% वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2019 में कुल 77 दुर्घटनाएं मिर्जापुर जनपद में हुई थी किंतु जनवरी 2020 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 23 यानी 61% हम होंगे जबकि जनवरी 2019 में मृतकों की संख्या 26 थी जो इस वर्ष बढकर 29 हो गई है। ऐसे में मृतकों की संख्या में 11% वृद्धि दर्ज की गई है। आरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं यदि इन निर्देशों का समस्त वाहन चालक पालन करें तो मृतकों की संख्या में 80% तक कमी लाई जा सकती है।

 

नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!