विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाश्ज्ञ सिंह ने आज विकास खंड छानवे के ग्राम पंचायत महरौडा में जन चौपाल लगाकर गांव में कराये गये विकास कार्यो की जानकारी ली तथा विभिन्न् योजनाओं में मिल रही पात्र व्यक्तियों से एक-एक कर वार्ता कर जानकारी की। इस दौरान वरासत की जानकारी करने पर वरासत दर्ज करने पर लापरवाही बरतने पर राजस्व कर्मियों को कडी फटकारी लगाते हुये कहा कि 24 घंटे गांव में ही रूकरकर वरासत दर्ज कराना सुनिष्च्ति कराये।
चौपाल में किसान मानधन योजनाएवं आयुष्मान की समीक्षा के दौरान योजना में सूची वद्ध ग्रामीणों को शिविर लगाकर के0सी0सी0 तथा गोल्डे कार्ड बनाकर योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय में आयोजित चौपाल में डी0एक0 ने प्रधान मंत्री आवास के बारे में कहा कि 25 फरवरी तक आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान कुछ महिलाओं द्वारा स्वास्थ्य उप केन्द्र पर स्वस्थ्य सुविधा से वंचित रहने की श्ज्ञिकायत की। इस दौरान आंगनवाडी आशा के कार्या के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली गयी। इसी प्रकार बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कुपोषित बच्चों की जानकारी ली गयी तथा कहा कि लाल श्रेणी के जो बच्चे है। उन्हें एन0आर0सी0 में भर्ती कराकर इलाज सुनिश्चित करायें।
इसी दौरान तालाब गहरीकरण के कार्य में काम करने वाले मनरेगा के मजदूरों से मजदूरी मिलने व कार्य करने की जानकारी ली गयी। गांव में पक्की नाली, इंटरलाकिंग, खंजा व खेतो का समतलीकरण तथा पैध रोपण के कार्यो का भी सत्यापन किया गया। इसके पूर्व मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने स्कूल शौचालय, हैण्डपम्प आदि का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी के एम0डी0एम0 का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डरा0 ओ0पी0 तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अिकारी उपस्थित रहे।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।