विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
दिनांक 17.02.2020 को माधोपुर गांव के खेत मे प्रद्युम्न उर्फ विकास का शव मिला था, जिसकी गला दबाकर हत्या की गयी थी,जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हुई थी संबधित पंजीकृत मु0अ0सं0-23/2020 धारा 302,201 भा0द0वि0 मे मृतक के पिता बलिराम ने गांव के ही इन्द्रेश पुत्र रामलाल बिन्द पर संदेह व्यक्त किया था इसी क्रम में पूछताछ व सर्विलांस/ इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन से मृतक का इन्द्रेश की पत्नी से संपर्क होने के संदेह मे इन्द्रेश द्वारा घटना कारित करने का तथ्य प्रकाश मे आया तथा घटना के समय इन्द्रेश के घटनास्थल की तरफ जाने आने की बात की स्पष्ट होने पर आज दिनांक 18.02.2020 समय 08.20 बजे प्र0नि0 पड़री व प्रभारी एस0ओ0जी0 के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा इन्द्रेश को गडया नाला शराब ठेका के पास से हिरासत मे लिया तथा गहराई से पूछताछ करने पर इन्द्रेश ने प्रद्युम्न की दिनांक 16.02.2020 की रात्रि करीब 08.00 बजे गला दबाकर हत्या करने का पूरा विवरण जुर्म स्वीकार करते हुए बताया,जिसकी निशांदेही पर अभियुक्त द्वारा मृतक के जलाये गये मोबाईल के अवशेष तथा अभियुक्त की पत्नी का मोबाईल बरामद किया गया।
विवरण पूछताछ-
इन्द्रेश ने बताया कि उसे उसकी पत्नी के साथ प्रद्युम्न उर्फ विकास के संबंध का संदेह था, इन्द्रेश ने प्रद्युम्न को इस बाबत समझाया था, दिनांक 16.02.2020 को शाम के समय इन्द्रेश ने अपनी पत्नी को प्रद्युम्न से फोन पर बात करते सुन लिया बात आगे न बढ़ने पाये इस लिए इन्द्रेश ने प्रद्युम्न की हत्या करने को मन मे ठान लिया तथा उसी दिन प्रद्युम्न उर्फ विकास को इन्द्रेश ने अपनी पाही पर बुलाया और स्वयं 07.45 बजे गया बिन्द के अरहर के खेत मे छिप गया रात्रि करीब 08.00 बजे प्रद्युम्न के आने पर इन्द्रेश पीछे से पहुंच कर प्रद्युम्न उर्फ विकास का मुंह दबाकर गिराकर उसके उपर बैठ गया और गला दबा कर उसकी हत्या कर दिया,फिर इन्द्रेश ने प्रद्युम्न का शव कंधे पर ले जाकर जोखू शर्मा के अरहर/चना के खेत में फेंक दिया तथा उसका मोबाईल लेकर अपने पाही पर आया और वहां पर ठण्ड दूर करने के लिए पहले से जलायी गयी आग मे मोबाईल जला दिया तथा घर आकर अपनी पत्नी का मोबाईल कब्जे में लेकर पाही पर आकर मड़हे में छुपा दिया, जिसे उसने पुलिस को बरामद कराया।
मृतक का संक्षिप्त परिचय-
मृतक प्रद्युम्न उर्फ विकास को लेकर कुल तीन भाई व दो बहने है, बहनो की शादी हो चुकी है, भाई शिव कुमार-08 वर्ष, रामकुमार 06 वर्ष है, मृतक मीरजापुर शहर मे बर्तन बनाने का काम करता था,तथा उसके पिता बलिराम मजदूरी करते है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
इन्द्रेश पुत्र रामलाल बिन्द निवासी माधोपुर थाना पड़री मीरजापुर उम्र-32 वर्ष ।
बरामदगी विवरण—
अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक की जली हुई मोबाइल के अवशेष तथा अभियुक्त की पत्नी का सैमसंग मोबाइल ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
18.02.2020 समय 08.20 बजे, गडया नाला शराब ठेका के पास
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—
13. प्र0नि0 मंजय सिंह थाना पड़री, मीरजापुर ।
14. नि0 विनोद सिंह यादव प्रभारी एस0ओ0जी0 मीरजापुर।
15. व0उ0नि0 वीर बहादुर सिंह थाना पड़री, मीरजापुर ।
16. उ0नि0 जयदीप सिंह एस0ओ0जी0 मीरजापुर।
17. उ0नि0 श्याम जी यादव चौकी प्रभारी पैड़ापुर थाना पड़री, मीरजापुर ।
18. का0 भगवान यादव थाना पड़री, मीरजापुर ।
19. का0 नन्हकू प्रसाद थाना पड़री, मीरजापुर ।
20. का0 अंगद यादव चौकी पैड़ापुर थाना पड़री, मीरजापुर ।
21. चालक वीरेन्द्र यादव थाना पड़री, मीरजापुर ।
22. का0लालजी यादव एस0ओ0जी0 मीरजापुर।
23. का0 अजय यादव एस0ओ0जी0 मीरजापुर।
24. का0चा0 भुपेन्द्र एस0ओ0जी0 मीरजापुर।
घटना का अनावरण कर गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 05 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।