विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मंगलवार को समय लगभग 11.30 बजे गैपुरा लालगंज रोड पर ग्राम विजयपुर के पास एक मोटर साईकिल स0-यूपी63 ए0बी0 2863 पर सवार अवधराज पुत्र बनवारीलाल व धनपती देवी पत्नी रामदास उम्र-55 वर्ष ,तथा प्रिती पुत्री रामगती उम्र-22 वर्ष निवासीगण लेहडिया थाना विन्ध्याचल मीरजापुर का ट्रक सख्या यूपी 62 बी0टी0 4545 से एक्सीडेन्ट हो गया जिससे मौके पर ही प्रिती व धनपती की मृत्यु हो गयी, धनपती के पति रामदास के तहरीर पर मु0अ0स0-12/20 धारा 279,304ए पंजीकृत कर दोनो शवों का पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, समय करीब 14.00 बजे मृतक के परिजनों व ग्रामीणो द्वारा गैपुरा चौराहा प्रयागराज से मीरजापुर मार्ग पर यातायात अवरूद्ध कर दिया गया,सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी विन्ध्याचल ,थाना प्रभारी जिगना,थाना प्रभारी लालगंज,चौकी प्रभारी गैपुरा द्वारा मौके पर पहुच कर लोगो को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया गया है, यातायात अवरूद्ध करने के संबंध मे अभियोग पंजीकरण व अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जान से मारने की धमकी
मंगलवार को समय 13.29 बजे थाना कोतवाली शहर पर वादी केसरी प्रसाद खत्री स्व0 नारायण स्वामी खत्री निवासी तिवरानी टोला चुन्नी-मुन्नी की गली थाना कोतवाली शहर मीरजापुर द्वारा दिए गये डाक प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रतिवादी मनोज कुमार खत्री पुत्र केसरी खत्री निवासी तिवरानी टोला चुन्नी-मुन्नी की गली थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ने दिनांक 14.02.2020 को समय लगभग 10.00 बजे वादी को गाली-गुप्ता देते हुए, जान से मारने की धमकी दी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 25/2020 धारा 504,506,352 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
धोखाधड़ी कर बैनामा करने के नाम पर तहसील लालगंज में जालसाजी
मंगलवार को समय 08.30 बजे थाना लालगंज पर वादी राजकुमार जायसवाल पुत्र स्व0 फूलचन्द्र जायसवाल निवासी एसए-17,35-4बी वासुदेव नगर पहड़िया थाना सारनाथ वाराणसी द्वारा उपस्थित होकर तहरीर दी गयी कि प्रतिवादी मुन्नीलाल उर्फ सुखई पुत्र राजकुमार निवासी भैसोड़ थाना हलिया सहित आदि 07 नफर द्वारा वादी से धोखाधड़ी कर बैनामा करने के नाम पर तहसील लालगंज में जालसाजी करते हुए ₹ 6 लाख अलग-अलग तिथियों पर लेकर गबन कर गये । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-28/2020 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अदरक लदी ट्रक पलटी
मंगलवार को समय लगभग 14.30 बजे थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ड्रमण्डगंज पहाड़ी पर बड़का मोड़ के पास एक अदरक लदे ट्रक के पलट जाने की सूचना पर चौकी पर तैनात उ0नि0 विजय कुमार सरोज द्वारा मय हमराह मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि ट्रक TN 28 BB 3155 जो कर्नाटक से वाराणसी जा रहा था, अचानक ड्रमण्डगंज पहाड़ी पर ब्रेक फेल हो जाने के कारण पलट गया । चालक तथा परिचालक सुरक्षित है, पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत
मंगलवार को प्रातः करन वियार पुत्र पंचम वियार निवासी भभौरा थाना जमालपुर मिर्जापुर उम्र 20 वर्ष ने अपने पिता व बहन से किसी बात को लेकर झगड़ा किया और घर से चला गया, समय लगभग 16:40 बजे थाना जमालपुर के ओडी गांव के अंतर्गत चकरोड के बगल में करन का शव प्राप्त हुआ, जिसके मुंह से झाग निकला हुआ था,सूचना पर थाना प्रभारी जमालपुर,चौकी प्रभारी शेरवा मय हमराह द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है, प्रथम दृष्टया किसी विषाक्त पदार्थ के सेवन से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।