विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर ।
जिलाधिकारी ‘सुशील कुमार पटेल’ व पुलिस अधीक्षक ‘डा0 धर्मवीर सिंह’ ने संयुक्त रूप से नवसृजित भवन पुलिस चौकी भरूहना थाना कोतवाली देहात का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अभय कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह व चौकी प्रभारी भरूहना अजय विक्रम यादव सहित अन्य कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति, सभासद आदि उपस्थित रहे।
उद्घाटनोपरान्त पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा बताया गया कि पुलिस चौकी भरूहना जनपद तथा शहर क्षेत्र का मर्म स्थल है जो सरदार बल्लभ भाई पटेल चौराहा एवं जी0डी0 बिन्नानी कॉलेज के बीच स्थित, अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण है तथा चौकी को सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर एवं अन्य आधुनिक इलेक्ट्रानिक सुविधाओं से लैंश कर हाईटेक बनाया जायेगा, जिसका पुलिस बल डिप्लायमेंट, साज-सज्जा व सुन्दरीकरण अत्यधिक उच्च-कोटि का होगा, जिसे शीघ्र रिपोर्टिंग चौकी के रूप में तब्दील किया जायेगा । सम्पूर्ण जनपद में अब तक कुल 48 पुलिस चौकी तथा 16 थानें (महिला थाना सहित) है जबकि 3 नये थानें अभी प्रस्तावित है जिनके सम्बन्ध में शासन से अनुमति प्राप्त होनी बाकी है।
नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।