पडताल

विधायक के सड़क निरीक्षण मे मानक के विपरीत मिला निर्माण कार्य

 

विमलेश अग्रहरि/सुशील कुमार, मिर्जापुर।

जमालपुर क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय से गोविंदपुर सड़क मानक के विपरीत निर्माण कार्य चुनार विधायक के रोकवाने के बावजूद ठीकेदार ने रातों-रात सड़क निर्माण कार्य कराया सूचना पर विधायक ने लगाईं फटकार कार्रवाई की बात कही
बता दें कि जमालपुर क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय से गोविंदपुर सड़क मानक के विपरीत निर्माण कार्य शुरू होने से नाराज़ ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विधायक से निर्माण कार्य रोकवा दिया था लेकिन विभाग के अधिकारी रात में सड़क का निर्माण कराया।
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों के शिक़ायत पर चुनार विधायक अनुराग सिंह सड़क निरीक्षण करने गये तो विभाग का कोई कर्मचारी नहीं था विधायक जाने लगे तों ठीकेदार अवर अभियंता अश्वनी यादव आये जमकर क्लास ली सड़क मानक के विपरीत पाया दुबारा बनानें का निर्देश दिया कहा कि ऐसी सड़क का निर्माण कराना है तों चुनार से स्थानांतरण करा ले।

मानक तय के अनुसार काम करे

उसके बाद विधायक के प्रयास उपमुख्यमंत्री से चुनार कार्यक्रम विधायक ने स्वीकृति कराया था लेकिन विभाग के अधिकारी के उदासीनता के चलते ठीकेदार के मनमानी चलते गुणवत्ता विहीन काम कराया गया
सिंचाई विभाग द्वारा 18 लाख की लागत से करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है।
गुरूवार को ठेकेदार द्वारा संपर्क मार्ग के लेपन का कार्य शुरू कराया गया लेकिन कुछ दूर तक ही काम कराने के बाद लोगों ने मानक के विपरीत काम कराने का आरोप लगाते हुए काम को रोक दिया और फोन से क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह से शिकायत किया।विधायक ने भाजपा मंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान को भेज कर काम को रोकवा दिया। लेकिन रात में निर्माण कार्य शुरू कराया
आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि संपर्क मार्ग पर बिना पानी का छिड़काव किए और बिना केमिकल का छिड़काव किये ही संपर्क मार्ग का लेपन कार्य कराया जा रहा था।लोगों ने बताया कि कई वर्षों के बाद संपर्क​ मार्ग का निर्माण शुरू होने के बाद गढ्डा युक्त सड़क से निजात मिलने की आस जगी थी लेकिन ठेकेदार की मनमानी से लोगों की आशाओं पर पानी फिरता दिख रहा था
लेकिन विधायक के निरीक्षण कि जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर काफी संख्या में लोग आये।
इस संबंध में चुनार विधायक अनुराग सिंह ने बताया कि अधिकारियों से बात हुई काम रोकने के बावजूद ठीकेदार ने रातों-रात सड़क निर्माण कार्य शुरू किया इसकी जांच होगी दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

इस दौरान दिनेश सिंह आलोक सिंह मन्ना सिंह सुदामा सिंह जंग बहादुर पटेल जोशी पटेल धीरज सिंह अमित पांडेय , सुदेश सिंह, कलामू, सतीश, रामजनम, महेंद्र सिंह, सुधीर गुप्ता, गौरव सिंह, अतुल पटेल, विनोद,चंदन पटेल, देवारी पटेल, बाबूराम पटेल इत्यादि लोग मौजूद थे।

 

नोट:- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!