0 बाबा गाडगे जी ने स्वच्छता का जो मसाल जलाया, वह सदैव प्रासंगिक रहेगा: अनुप्रिया पटेल
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में अपना दल (एस) ने पूरे प्रदेश में महान समाज सुधारक बाबा संत गाडगे की 144वीं जयतीं धूमधाम से मनायी। मिर्जापुर में आयोजित जयंती समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बाबा संत गाडगे जी ने अंतिम पंक्ति में खड़े समाज को मुख्य धारा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। बाबा गाडगे जी ने सामाजिक समस्याओं पर कड़ा प्रहार किया और सामाजिक कुरीतियों व स्वास्थ्य जैसी समस्याओं पर खुद आगे बढ़कर समाज को रास्ता दिखाया।
श्रीमती पटेल ने कहा कि 125 साल पहले बाबा गाडगे जी ने समाज को स्वच्छता की जो राह दिखायी, वो सदैव प्रासंगिक रहेगा और हर व्यक्ति, हर परिवार के लिए आवश्यक है। इस अवसर पर छानबे से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल ने भी लोगों को संबोधित किया।
इस मौके पर ज्ञान चंद्र कन्नौजिया, पंचू कन्नौजिया, विधायक राहुल प्रकाश कोल, आनंद सिंह पटेल, दुर्गेश सिंह पटेल, राधेश्याम पटेल, डॉ.आरके पटेल, हर्षित सिंह, रामवृक्ष बिंद, राजकुमार सिंह, जयशंकर पटेल, सुरेश पाल, सुखराज पटेल, परमेश्वर इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थें।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।