अभिव्यक्ति

जिला प्रशासन पर गौवंश की हत्या का आरोप

0 मामला जायेगा सीएम के दरबार में – महेश तिवारी

विमलेश अग्रहरि, मीरजापुर।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पवित्र भावना के साथ जिला प्रशासन द्वारा खिलवाड़ करने का आरोप विश्व हिंदू परिषद के प्रांत गौरक्षा प्रमुख महेश तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान लगाया। कहा कि जिला प्रशासन पर बिना चारा पानी के गौवंश की हत्या करने में शामिल रहा है। साजिश का खुलासा होने के डर से एक महाविद्यालय पर लगे सीसीटीवी कैमरों को उखाड़ कर अपने कब्जे में लेना इस बात का प्रमाण है कि कुछ नहीं बल्कि काफी कुछ गड़बड़ हैं।
नगर के नारघाट स्थित एक लान में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रांतीय गौरक्षा प्रमुख ने कहा कि लालगंज तहसील क्षेत्र के गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण करने के बाद 20 फरवरी को धोबहा देवघटा में निरीक्षण किया गया । दो वर्षों से ग्राम सभा द्वारा गोवंश आश्रय स्थल संचालित हो रहा है । जहा दो सौ गोवंश थे लेकिन वहां पर चारा , पानी और रहने की व्यवस्था नहीं थी ।

गौवंशो की दुर्दशा का जब वीडियो वायरल हुआ तो 16 फरवरी को ट्रैक्टर में भरकर मृत गोवंश को वहां से हटाकर जेसीबी से गड्ढा खोद कर उन्हें दफना दिया गया । शेष जीवित बचे 76 गोवंश को उसरी खमरिया स्थित नवीन गोवंश आश्रय स्थल भेज दिया गया । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भूख प्यास से गोवंश की मृत्यु नहीं बल्कि निर्मम हत्या कहा जाए तो गलत नहीं होगा । जिसकी सारी जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी मोहम्मद नफीस और उनके सहयोगियों की है । एक महाविद्यालय पर लगे सीसीटीवी में सारे कारनामें कैद हुए थे। जिसे उप जिलाधिकारी लालगंज द्वारा उखड़वा लिया गया। इस कृत्य का विरोध करने पर महाविद्यालय के तीन कर्मचारियों को थाने उठाकर ले गया और उन्हें प्रताड़ित किया गया । श्री तिवारी ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों निलंबित करने और कठोर कार्रवाई की मांग की है। बैठक में राज माहेश्वरी, रवि साहू, अनिल कुमार एवं पुष्पराज दूबे समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!