विमलेश अग्रहरि, मीरजापुर।
महाशिवरात्री पर नगर में बाबा बूढे़नाथ मंदिर से निकली भव्य पालकी यात्रा के दौरान जिला प्रशासन के रवैये पर मंदिर के महंत डा० योगानंद गिरी महाराज ने चिंता जताया। उन्होंने साजिश के तहत यात्रा को अपवित्र करने का आरोप लगाया। कहा कि यात्रा में पालकी उठाने वालों के साथ ही साधु-सन्त व तमाम भक्त नंगे पांव शामिल थे। जबकि स्वागत के नाम पर तमाम लोगों द्वारा यात्रा में शामिल साधु-सन्तों को जूता-चप्पल पहन कर माला पहनाने के साथ ही पालकी उठाने वालों तथा पालकी को स्पर्श कर अपवित्र करने का काम किया गया ।
डा० योगानंद ने कहा कि वर्षो से पालकी यात्रा निकाली जा रही है। जिले में साम्प्रदायिक सदभाव कायम हैं। उसमें कोई किन्तु परन्तु नहीं है। इसके बावजूद यात्रा को अपवित्र करने की दूषित मानसिकता के चलते हिन्दू परम्परा को जानकर भी अनजान बना गया। लोगों ने जूता चप्पल पहनकर पालकी और साथ में चल रहे संतों-साधुओं को स्पर्श करके अपवित्र करने का काम किया है। इस साजिश में शामिल लोगों की जितनी निंदा की जाय वह कम है।
कहा कि यात्रा में शामिल हुए नगर विधायक पं० रत्नाकर मिश्र और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल नंगे पांव पालकी यात्रा में शामिल हुए। सब जानकर भी प्रशासन अनजान बना रहा किन्तु इंतजामिया कमेटी को अवगत क्यों नहीं कराया। जब यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने जूता चप्पल पहने लोगों को रोका तो व्यवस्था के नाम पर साथ चल रहे प्रशासन के लोगों ने सनातन संस्कृति और संस्कार को ही धक्का देकर परे कर दिया। पूरे मार्ग पर यात्रा का स्वरुप बिगाड़ने का भी कुत्सित प्रयास प्रशासन करता रहा। अस्सी प्रतिशत यात्रा को त्रिमुहानी से मुकेरी बाज़ार पहुंचा दिया गया जबकि पालकी त्रिमोहानी पर ही रुकी रही। दरोगा व सिपाही यात्रा को भगाते नज़र आये। यह उनकी दूषित मानसिकता का परिचायक है। यह हमारी सहनशीलता ही रही कि यात्रा के दौरान हमने कोई प्रतिक्रिया प्रकट नहीं किया। यात्रा में शामिल जन समुदाय में इन बातों को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
पालकी यात्रा का स्वागत करना, आपसी सौहार्द कायम करना सराहनीय कदम है किन्तु पालकी की पवित्रता एवम यात्रा की गरिमा को तार-तार करना घोर निन्दनीय है। इसकी शिकायत अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं महामंत्री के समक्ष रखने के बाद प्रदेश के मुखिया को भी अवगत कराया जायेगा। बैठक में राज माहेश्वरी, अश्विनी गुप्ता, गौरव ऊमर, सुशील मुसद्दी, आयुष पाठक, अनिल बरनवाल, समीर, सुधानंद आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।