विमलेश अग्रहरि, मिर्ज़ापुर।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत ब्लॉक रिसोर्स पर्सन का आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को नटवा स्थित एक लाइन में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन करके मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने किया। विभाग द्वारा चयनित बीआरपी द्वारा माइक्रो फाइनेंस आजीविका, सामाजिक विकास एवं क्षमता वर्धन पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। जनपद के विभिन्न ब्लाकों के 53 बीआरपी एवं जनपद फतेहपुर के 63 बीआरपी द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया जा रहा है ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा गया कि स्वयं के जितने भी उत्पाद तैयार हो रहे हैं उनको मार्केट से जोड़ने सदस्यों को अधिक फायदा प्राप्त कर सके तथा प्रत्येक क्षेत्र के समस्त परिवारों को जोड़ते हुए गरीबी को दूर करने का प्रयास करें । डी सी एन आर एल एम डॉ घनश्याम प्रसाद ने समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की समस्त किताबों का लेखांकन सही तरीके से करेें जिससे समूह के सदस्यों में आपसी विश्वास बना रहे तथा समूह लंबे समय तक कार्य करता रहे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शासन की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है, जिसको सभी सदस्यों द्वारा पूर्ण निष्ठा से किया जाए। कार्यक्रम में लखनऊ से प्रशिक्षक के रूप में देवेन्द्र मिश्रा, जिला मिशन प्रबंधक सुरेंद्र कुमार सोनी, राजेश यादव, विष्णु, राम सागर श्रीमती आस्था, श्रीमती शैलेंद्र एवं अन्य प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।