0 थाने पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश
विमलेश अग्रहरि, मिर्ज़ापुर।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिगना थानें का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सर्वप्रथम थाना जिगना पहुंचकर सलामी में लगी गार्द से मान प्रणाम ग्रहण किया गया तत्पश्चात् थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों/ रजिस्टरों जैसे-अपराध रजि0, हत्या बलवा रोकथाम रजि0, भूमि विवाद रजि0, राजनैतिक सूचना रजि0, ग्राम अपराध रजि0 इत्यादि गहनता से चेक करने के उपरान्त शस्त्रागार, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात आदि का भी निरीक्षण किया गया ।
थानें के कर्मचारीगण की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । कम्प्यूटर कक्ष की चेकिंग के दौरान कम्प्यूटर सम्बन्धी उपकरणों के उचित देख-रेख, साफ-सफाई एवं रख-रखाव का आकलन कर दिशा निर्देश प्रदान किया गया । थानें में मालों का सही रख-रखाव, निस्तारण तथा भूमि विवादों मे समयबद्ध कार्यवाही, वन माफिया, भू माफिया,टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही तथा शिकायती प्रार्थना पत्रो के समयबद्ध निस्तारण, पंजीकृत अभियोगो की विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, मुकदमों मे प्रभावी पैरवी,एनसीआर के प्रकरणों मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए सर्तक दृष्टि रखने,जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन/ निगरानी, हिस्ट्रीशीटरों/पुराने अपराधियों के गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए निगरानी व पॉक्सो के अपराध के सम्बन्ध में प्रभावी पैरवी हेतु, महिला बैरक व मेस के भवन निर्माण के दौरान शेष रह गये अपूर्ण कार्यों को पूरा कराने तथा आगन्तुक कक्ष का निर्माण कराने एवं हरगढ़ में पुलिस चौकी खोलने के सम्बन्ध में पूर्व में प्रेषित किए गए प्रस्ताव चौकी का नाम अंकित कराते हुए आगे की कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक जिगना को निर्देशित किया। उक्त निरीक्षण के दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक, रीडर पुलिस अधीक्षक, डीसीआरबी प्रभारी, थाना प्रभारी जिगना सहित थानें के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।