० शादी की खुशी गय में बदली
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
लालगंज बाजार में बीती रात एक कपड़े व्यवसायी की ट्रक दुर्घटना में मौत हो गई। व्यवसाई की मौत की खबर फैलते ही उसके चचेरी बहन की हो रही शादी के कार्यक्रम में मातम छा गया। बाजार के निवासी मौके पर पहुंचकर देखा कि वह मौके पर ही दम तोड़ दिया है। बढ़ती भीड़ के कारण राजमार्ग 7 पर दोनों तरफ जाम लग गया। यह जाम 3 घंटे लगा रहा। पुलिस के प्रयास और प्रशासन के सूझबूझ के चलते बाजार वासियों ने जाम हटा दिया।
सोमवार को लालगंज निवासी कपड़ा व्यवसायी उमाशंकर 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दीपचंद की चचेरी बहन की का वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था। वह उसी कार्य के सहयोग में लगा हुआ था। इसी बीच रात 10:00 बजे के बाद वह सड़क के पटरी के तरफ से गुजर रहा था और पीछे से आ रही ट्रक रौदते हुए निकल गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। उसकी मौत की खबर फैलते ही पूरे बाजार के लोग जुट गए।
वहीं दुर्घटना की खबर पहुंचते ही सगाई का कार्यक्रम मातम में बदल गया। सभी मुंह से एक ही बात निकलता, हे भगवान यह क्या हो गया। वह पांच पुत्रियों का पिता था। सभी पुत्रियां छोटी और अविवाहित हैं। अपनी पिता की मौत से उनका रो रो कर बुरा हाल है। छोटी-छोटी बच्चियों को देखकर के मौके पर मौजूद भीड़ की आंखें नम हो गई। जिसके कारण भीड़ के चलते 3 घंटे तक जाम लगा रहा। राजमार्ग के इस लंबे जाम के चलते और दुखद वातावरण के कारण लोग परेशान रहे। इस युवा व्यवसाई की मौत पर पूरे बाजार में गम का वातावरण बना रहा। मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन पुलिस अधिकारी सुनील कुमार और एडिशनल एसपी, उप जिलाधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बाजारवासियों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाने में सफल रहे।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।