क्राइम कंट्रोल

विभिन्न कंपनियों के मोबाइल और नशीले पदार्थ के साथ जहरखुरान गिरफ्तार

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
मंगलवार को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में  उप निरीक्षक परविंदर कुमार, हेड कांस्टेबल श्यामलाल यादव, कांस्टेबल सुजीत कुमार, कांस्टेबल ओमनाथ थाना जीआरपी के द्वारा प्लेटफॉर्म  सर्कुलेटिंग एरिया पूर्वी व पश्चिमी आउटर पर चेकिंग की जा रही थी। दौरान चेकिंग स्टेशन मिर्जापुर के ओवरब्रिज के सीढ़ियों के पास प्लेटफार्म नंबर 2/ 3 से गिरफ्तार किया गया, जो एक शातिर किस पेशेवर अपराधी है। बताया गया कि वह चलती ट्रेन प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर है। जिसका नाम ननकू सिद्दीकी पुत्र मुन्ना सिद्दीकी निवासी भटवा पोखरी थाना कोतवाली शहर जिला मिर्जापुर उम्र करीब 34 वर्ष है।  उसके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किया गया।
एनडीपीएस एक्ट से संबंधित माल नशीला पाउडर अल्प्राजोलम 80 ग्राम कूल बरामद मसरूका कीमती 50,000 रुपया जिसको मंगलवार को समय 3 :40 एम बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ननकू सक्रिय अपराधी है जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु यात्रियों को सामान मोबाइल फोन ,पर्स, आदि के चोरी करता है जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया।

नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!