विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ: दैनिक भास्कर, मिर्जापुर।
स्कूलों से कन्नी कांटे बैठे बच्चों को पढ़ाई की मुख्यधारा से जोड़ने वाली शारदा योजना की प्रशिक्षण कार्यशाला बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मिर्जापुर में आयोजित हुई जिसकी शुरुआत जिला सामुदायिक सहभागिता डीसी चंद्रशेखर सिंह आजाद ने किया उनके द्वारा बताया गया कि शारदा योजना प्रथम चरण में 1 फरवरी से 15 अप्रैल द्वितीय चरण में 21 मई से जुलाई तक डोर टू डोर अध्यापक शिक्षामित्र अनुदेशक ग्राम प्रधान एसएमसी के द्वारा बच्चों को चिन्हित किया जाएगा और उनका नामांकन उपस्थिति सुनिश्चित किया जाएगा इस विषय को गंभीरता से लिया जाए जिले में इस अभियान को तन्मयता के साथ पूरा किया जाना है ऐसे बच्चों को तलाशना है जो स्कूल की ओर से मुंह मोड़े बैठे हैं और फिर उन्हें वह उनके माता पिता को समझा-बुझाकर स्कूल से जोड़ने का अभियान शारदा योजना है जिससे सफल बनाकर जिले का कीर्तिमान बनाना है।
सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक चंद्रशेखर ने कार्यक्रम में आउट ऑफ स्कूल बच्चों की संख्या का डाटा पेश किया साथ ही स्कूल छोड़ने के कारण पर प्रकाश डालते हुए इसके निवारण पर चर्चा की एक्शनएड के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा ने बताया कि शारदा स्कूल हर दिन आए के अंतर्गत जनपद में 5 प्लस से 14 वर्ष के आयु वर्ग के समस्त आउट ऑफ स्कूल बच्चे लक्षित आउट ऑफ स्कूल बच्चे दो श्रेणी के हो सकते हैं ऐसे बच्चे जिनका कभी भी नामांकन नहीं किया गया हो ऐसे बच्चे जिनका विद्यालय में पूर्व नामांकन हुआ था किंतु किन्ही कारणवश अपनी शिक्षा पूरी किए बिना विद्यालय छोड़ गए हैं अर्थात ड्रॉप आउट हो गए हैं उन बच्चों को स्कूल से जोड़ने का कार्य किया जाए जो बच्चे चिन्हित होंगे उन्हें शारदा वेब पोर्टल पर ऑनलाइन फिड किया जाएगा कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी पीएस राम जी, विशेष प्रशिक्षण डीसी केशराज जी, बालिका डीसी रमेश राय जी, कृपाशंकर उप जिला समन्वयक व सभी कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।