विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ: दैनिक भास्कर, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कुपोशण उन्मूलन व रोकथाम के उदेष्य से पोशण अभियान का अर्न्तगत पोशण पखवारा मनाये जाने पर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कुपोशण उन्मूलन व रोकथाम के उदे्ष्य से पोशण अभियान राजय सरकार द्वारा संचालित प्राथमिकता प्राप्त कार्यक्रम है। जिसे जन आंदोलन के रूप् में जागरूकता प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय आवष्य है। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोशण पखवारा का षुभारंभ जिले में 8 मार्च से किया जायेगा जो 22 मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि पोशण व्यवहार के सम्बंध में आम जनमानस में जागरूकता लाने की इस कार्यक्रम को मुख्य ध्येय है।कहा इस अभियान को वृहद रूम प्रदान किए जाने के लिए इसका विधिवत षुभारंभ जनपद के ब्लाकएवं ग्राम स्तर पर पोशण गान और पोशण षपथ के साथ सम्पन्न कराया जायेगा।
षुभारंभ कार्यक्रम में जिले के मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। बताया गया कि इस ग्राम स्तर पर पोशण चौपाल का ीी आयोजन किया जायेगा। जहां उपलब्ध होने वाले फल, सब्जियों एवं अन्य पोशण युक्त खाद्यान्न की महत्वा पर चर्चा की जायेगी। पोशण स्तर में सुधार एवं व्यवहार परिर्वतन लाने के लिए ग्राम प्रधानों की भी सहभागिता सुनिष्चित कराते हुए उनसे सहयोग लिया जायेगा। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, परियोजना निदेषक, डीपीआरों एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे है।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।