० ऐहतियात के तौर पर जिला अस्पताल के चिकित्सक भी मास्क लगाकर ओपीडी में देख रहे मरीज
विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ: दैनिक भास्कर, मिर्जापुर।
24 घंटे पूर्व मिर्जापुर में 7 सदस्यों का एक दल जिसमें 5 महिलाएं और दो पुरुष पर्यटकों के इटली से मिर्जापुर आए होटल में ठहरने की जानकारी जिला प्रशासन को जैसे ही हुई जिला प्रशासन की सतर्कता देखी गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में जांच दल होटल में परीक्षण कर आए हुए इटली के पर्यटकों का सघन निरीक्षण किया।मेडिकल। निरीक्षण के पश्चात किसी भी प्रकार की संक्रमण की बात से इनकार करते हुए चेक आउट कर दिए जाने का परमिशन जिला प्रशासन ने आए हुए इटली के पर्यटकों को दे दिया है। मेडिकल जांच के पूर्व उम्मीद जताई जा रही थी कि ऐसे पर्यटकों का मिर्जापुर में ही कम से कम 10 दिन के लिए रुकना पड़ सकता है, लेकिन संक्रमण की बात सामने ना आने से सरलता से चेक आउट की परमिशन जिला प्रशासन ने दे दिया है। तो वहीं होटल प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि सामान्य तौर पर किसी भी गेस्ट के आने के पूर्व और जाने के पश्चात समूचे कमरे को कीटाणु रहित किया जाता है।
जिला प्रशासन लगातार सतर्क है। बताया गया कि ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। दूसरी तरफ जिला अस्पताल में मरीजों को ओपीडी में देखते समय मास्क का प्रयोग कर रहे हैं।
इस मामले में जिला प्रशासन ने बताया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है मिर्जापुर जनपद में अभी तक एक भी कोरोना वायरस के संक्रमण का मरीज प्रकाश में नहीं आया है। जानकारों की माने तो भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण इटली के ही पर्यटकों के द्वारा दस्तक दिया गया है।इ इटली के पर्यटकों के नाम से ही लोगों के जेहन में खौफ बैठ जाता है ।लेकिन मिर्जापुर जिला प्रशासन और होटल प्रबंधन के सतर्कता के चलते सहजता से मेहमानों का मिर्जापुर भ्रमण कार्यक्रम भी निर्बाध रूप से संपन्न हो पाया।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।