विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शनिवार को सेमफोर्ड स्कूल बसहीं, मीरजापुर में रंगों के पवित्र त्योहार होली के उत्सव को यादगार बनाने के लिए होली-मिलन समारोह व विदाई समारोह का भव्य व शानदार आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक महोदय श्री विवेक बरनवाल जी ने अतिथि सलिल पाण्डेय, चेयरमैन महेश बरनवाल व शशिकला बरनवाल को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। फिर अतिथि सलिल पाण्डेय, महेश बरनवाल व शशिकला बरनवाल प्रबन्धक विवेक बरनवाल, प्रबन्धक शिप्रा बरनवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्वेता मेहरोत्रा खत्री, प्रधानाचार्य डा0 राकेश दुबे व प्रधानाचार्या पूनम यादव ने एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए सभी सदस्यों को अबीर गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएँ दी तथा वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन भी किया।
ओए
इस औपचारिक शुरूआत के बाद पूरा माहौल होली के गीतों व अबीर गुलाल से सराबोर हो गया। सभी ने नटवाँ के बेहतरीन नृत्य पर थिरकते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर वातावरण को रंगों से भर दिया। तत्पश्चात अध्यापिका श्रीमती ममता सिंह के विदाई समारोह पर आधारित सफरनामें की एक विडियों दिखाई गई। प्रबन्धक श्री विवेक बरनवाल जी ने आए हुए अतिथि का स्वागत करते हुए ममता सिंह मैम के प्रति अपने भाव अर्पित कर होली की शुभकामनाएँ दी। फिर हर्ष सेठी के उदबोधन व सिद्धार्थ मिश्रा के भावपूर्ण गीतों ने माहौल को बदल दिया। मिनाक्षी मिश्रा के भावपूर्ण विचार और अजीत उपाध्याय के गीतों से माहौल की रंगत बदल डाली। राजेश मैनी जी ने संक्षेप में यादों के सफरनामें को प्रस्तुत किया। फिर बसहीं के सदस्यों के नृत्य ने वातावरण को फिर होलीमय कर दिया। तत्पश्चात डा0 राकेश दुबे जी ने अध्यापिका ममता सिंह को भावपूर्ण विदाई देते हुए होली की शुभकामना दी। उसके ममता सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबको अपना आशीर्वाद दिया।
विदाई के इस दिन को यादगार बनाने के लिए केक काटा गया और प्रबन्धक महोदय द्वारा स्मारिका तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्वेता मेहरोत्रा व प्रधानाचार्या पूनम यादव ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्रम प्रदान कर भावभीनी विदाई दी। फिर होली के सफर को प्रियंका श्रीवास्तव ने अपने गीत से आगे बढ़ाया। दानिश जैदी ने अपने ग़जलों से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। अजीत उपाध्याय के होली गीत ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। डा0 राकेश दुबे जी की हास्य कविता ने सभी को हँसने पर मजबूर कर दिया। प्रियंका श्रीवास्तव के मनमोहक गीत ने सबको थिरकने पर पुनः मजबूर कर दिया। अजीत उपाध्याय के दूसरे गीत पर सब लोग थिरकते हुए अबीर गुलाल से रंगीन हो गए। और अन्त में राधा और कृष्ण की मनमोहक पोशाक में बरसाने की होली से कार्यक्रम का जोरदार आगाज़ हुआ। इस नृत्य ने सबको कुछ पल के लिए बरसाने में पहुँचा दिया।
कार्यक्रम का संचालन सन्तोष कुमार सिंह व हरप्रित कौर डंग ने किया।
इस दौरान संन्तोष कुमार, मो0 तौकीर, राजेश मैनी, सिद्धार्थ मिश्रा, शबाना परवीन, वीना पण्डेय, मंजरी खरे, ममता सिंह, मिनाक्षी मिश्रा, हर्ष सेठी, संगीता शर्मा, शर्मीला सिंह, सोनी रावत, रीतु सिंह पटेल, मुदिता खरे, रवि अग्रहरी, दानिश जैदी, मो0 परवेज, सुमित कुमार, विशाल कसेरा, दीपा उमर, स्वाती जायसवाल, सौरभ सेठ, धीरज केशरी, बैजनाथ कसेरा, कुँवर जैन, सन्तोष कुमार, सावन कुमार सविता, प्रणव कुमार दुबे समेत पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।