खेत-खलियान और किसान

“बेटी को मारोगे तो बहू कहा से पाओगे, किसानों को मारोगे तो रोटी कहा से लाओगे”

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर

बुधवार को जादोपुर करहट शिवमन्दिर पर रेलवे द्वारा अधिग्रहीत भूमि से सम्बन्धित धरने का शुरुवात भा कि यू मंडल महासचिव उदय नाथ मिश्रा जी अध्यक्षता में हुई और संचालन विजय कुमार विश्वकर्मा ने की। भा कि यू के सेनानायक परशुराम मौर्या ने कहा प्रशासन हमारे धैर्य की परीक्षा न ले इससे हम लोग डरने वाले नहीं है ना ही हार मानने वाले नहीं हैं अपना हक ले के रहेंगे, भा कि यू भानु के जिला सचिव सुरेश सिंह ने कहाकि तानाशाही नहीं चलेगी कानून के रखवाले ही कानून का हनन कर रहे हैं, भूतपूर्व सैनिक संजय सिंह ने कहा ये किसानों के साथ अंग्रेजो कि नीति लगा रहे हैं फूट डालो राज करो ये किसान बटने वाले नहीं है।

तहसील अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने सरकार को कोसते हुए कहा कि “बेटी को मारोगे तो बहू कहा से पाओगे, किसानों को मारोगे तो रोटी कहा से लाओगे”वीरेन्द्र सिंह जिला महासचिव, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर अरुणेश कुमार, रमेश सिंह पूर्व जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर , महेशसिंह पूर्व मैनेजर जिला सहकारी बैंक ने कहा कि मुआवजा ४ गुना मिले, परिवार के सदस्य को नौकरी, और जमीन के नापी के बगैर किसी भी हालत में हम अपनी जमीन नहीं देंगे , वीरेंद्रसिंह राजू ने कहा कि १० दिन बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई एसडीएम चुनार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की , फरिंद्र श्रीवास्तव,विश्वनाथ सिंह, पक्का सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मिश्रीलाल, संजय सिंह, कैलाश पाल, जयराम, ज्ञानदास, सुक्खी, कंचन सिंह फ़ौजी, राधिका तेतरा, राजपति, कमला देवी, रामवती, सुनीता, मलूई, प्रेमा, शीला, लखपति, फूला देवी, मुन्नी, पत्ती देवी,पुस्पा देवी, माया, फुलेशरा,सीमा, रीता, गिरजा आज के धरने में लगभग २०० किसानों ने सहभागिता की।

नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या  हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास  संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!