विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
पडरी स्थित बीआरसी केंद्र पर 12 मार्च से चल रहा पहाड़ी विकास क्षेत्र के शिक्षको के तृतीय बैच का 5 दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण सोमवार को समाप्त हो गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत प्रार्थना, हेल्थ एंड वेल बीईंग में योग के साथ हुई। ब्लॉक प्रशिक्षक विजय श्रीवास्तव व रविकांत द्विवेदी ने योग व आसन का अभ्यास कराया। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ० शशांक शेखर शुक्ला ने सभी को प्रमाण पत्र देकर प्रशिक्षण का समापन किया। प्रशिक्षक अमिता श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, रविकांत द्विवेदी, सोनी गुप्ता ने अपने अपने विषय माड्यूल का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर राजनाथ तिवारी, नीलकांत पांडे, माता प्रसाद, प्रवीण तिवारी, विमलेश कुमार, राम शृंगार, प्रशांत सिंह, सुशील कुमार, तुलसीदास समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।