0 विधि व्यवसाय के लिए मिर्जापुर सिविल कोर्ट आवंटित
फोटोसहित
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
स्थानीय सिविल कोर्ट स्थित तिलकधारी चैम्बर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीश कुमार अग्रहरि का केंद्रीय नोटरी में चयन हो गया है। उन्हें विधि व्यवसाय के लिए मिर्जापुर सिविल कोर्ट आवंटित किया गया है। मंगलवार को डाक से उनका नियुक्ति पत्र विजयपुर स्थित आवास पर पहुंचते ही पूरे परिवार और शुभेच्छुओ में खुशी की लहर दौड़ गई। अधिवक्ता समाज, पत्रकार संगठनों, एवं अग्रहरि समाज के लोगों ने उन्हें इस सफलता पर बधाई दी है।
अधिवक्ता श्रीश कुमार वर्ष 2000 से सिविल कोर्ट मीरजापुर में प्रैक्टिस करना प्रारंभ किया। तिलकधारी चेम्बर के अधिवक्ता के रूप में जरूरतमंदों एवं असहायों को विधि सलाह उपलब्ध कराते रहे। वर्ष 2017 में इन्होंने केन्द्रीय नोटरी के लिए आवेदन किया। इंटरव्यू सहित विभिन्न चरणों को पूरा करने के बाद वर्ष 2020 में उन्हें सफलता मिली है। वर्ष 2000 से कुछ वर्ष पूर्व नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित दीनदयाल शोध संस्थान में समाज स्वास्थ शिल्पी परिवार के रूप में मध्य प्रदेश में समाज सेवा से जुड़े रहे। अधिवक्ता श्रीश कुमार छानबे विकास खंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम खंड कार्यवाह और विधायक रत्नाकर मिश्र के चुनाव प्रचार के दौरान तत्कालीन गृहमंत्री एवं देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा खुले मंच से सम्मानित विजयपुर निवासी स्वर्गीय अमरनाथ अग्रहरि के पुत्र हैं। बड़े भाई रवीश कुमार अग्रहरि बेसिक शिक्षा में प्रधानाचार्य है तो वहीं छोटे भाई राकेश अग्रहरि लखनऊ में विशेष सुरक्षा वाहिनी में कार्यरत हैं।
बधाई देने वालों में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निन्नी वर्मा, सचिव सत्यप्रकाश गुप्ता उर्फ गांधीजी, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद सर्राफ, वरिष्ठ अधिवक्ता तिलकधारी, अग्रहरि समाज के पूर्व महामंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रामबाबू गुप्ता, अखिलेश अग्रहरि, रूपनारायण अग्रहरि, संतोष कुमार दुबे, अनिल कुमार पांडे, विजय शंकर अग्रहरी आदि अधिवक्ताओं, ए बी स्टार न्यूज़ के पत्रकार नीरज अमरनाथ अग्रहरी ,आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरि, प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडे, जिलाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम जयश्री अग्रहरि, प्रदेश अध्यक्ष रमेश अग्रहरि, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश अग्रहरि, प्रदेश मंत्री विमलेश अग्रहरि, हिमांशु अग्रहरि आदि ने बधाई दी है।
नोट- भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा प्रकाशित भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह “दैनिक भास्कर”, विंध्य मीडिया वेंचर्स द्वारा प्रसारित “विंध्य न्यूज़” एवं एबी स्टार न्यूज़ चैनल पर किसी भी समाचार अथवा विज्ञापन के लिए उपरोक्त सभी के मिर्जापुर ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 9415 6742 52 या 8299113438 पर या हमारे ब्यूरो कार्यालय संकटमोचन मंदिर के पास संपर्क करें। यदि आप मिर्जापुर जनपद या किसी भी जनपद के किसी भी क्षेत्र से कार्य करने के इच्छुक हैं, तो भी संपर्क कर सकते हैं।